Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज 3 दिनों के बाद कारोबार हो रहा है और शुरुआत में स्टॉक मार्केट अच्छी उछाल के साथ ट्रेड दिखा रहा है. बैंकिंग और मिडकैप शेयरों की तेजी के दम पर बाजार में हरियाली छाई हुई है. आज थोक महंगाई के आंकड़े भी आने वाले हैं पर बाजार को इसके लिए डर नहीं है और ऐसा ओपनिंग के समय से तो दिखाई दे ही रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 212.34 अंक यानी 0.36 फीसदी ऊपर चढ़कर 59,675.12 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 99.05 अंक यानी 0.56 फीसदी चढ़कर 17797 पर खुला है.
सेंसेक्स-निफ्टी का क्या है हाल
बाजार की शुरुआत में निफ्टी ने 17800 का स्तर छू लिया था और सेंसेक्स में 59700 का लेवल पार हो गया था. ओपनिंग मिनटों में सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर तेजी के साथ और 5 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 43 शेयर उछाल पर हैं और 7 शेयरों में कमजोरी के साथ लाल निशान देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी 321 पॉइंट चढ़कर 39363 के लेवल पर बना हुआ है.
आज के चढ़ने वाले शेयर
आज सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एचयूएल, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, आईटीसी के साथ टेक महिंद्रा भी शानदार उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
आज के गिरने वाले शेयर
बीएसई के सेंसेक्स में सन फार्मा, एनटीपीसी और टाटा स्टील गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर हिंडाल्को, ग्रासिम, ओएनजीसी, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर गिरावट पर बने हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स
मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों की गिरावट के अलावा निफ्टी के बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेडिंग को आगे बढ़ा रहे हैं. निफ्टी ऑटो सेक्टर 1.13 फीसदी ऊपर है और बैंक शेयर करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ बने हुए हैं. इसके अलावा एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.96-0.73 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
कैसा रहा प्री-ओपनिंग में कारोबार
आज बाजार के प्री-ओपनिंग ट्रेड में सेंसेक्स 111 अंकों की तेजी के साथ 59573 पर दिखाई दे रहा था और एनएसई का निफ्टी 59.30 अंकों की बढ़त के साथ 17756 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. SGX Nifty में 43 अंकों की तेजी के साथ 17828 का स्तर देखा जा रहा था.
ये भी पढ़ें
Construction Cost Increased: घर बनाना क्यों हुआ और महंगा, सरियों के रेट में कितना उछाल-यहां जानें
Aadhaar Card: UIDAI ने 'बाल आधार' को लेकर दी बड़ी जानकारी, रजिस्ट्रेशन को लेकर दिया ये अपडेट