Stock Market Opening: वीकली एक्सपायरी के दिन आज शेयर बाजार (Stock Market) की चाल में उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) जोरदार तरीके से कुलांचे भर रहे हैं. शेयर बाजार को निचले स्तरों से अच्छा सपोर्ट मिला है. आज ग्लोबल संकेत भी मजबूत नजर आ रहे हैं और इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज बीएसई का सेंसेक्स 54146 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 16,113 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है. बाजार खुलने के कुछ मिनटों के अंदर ही सेंसेक्स 376.57 अंक यानी
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
टाइटन 4.94 फीसदी ऊपर है और एशियन पेंट्स 2.24 फीसदी उछला है. बीपीसीएल 2.05 फीसदी चढ़ा है. एनपीसी में 2.02 फीसदी और विप्रो में 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार चल रहा है. ओएनजीसी 1.61 फीसदी और पावरग्रिड 1.59 फीसदी की मजबूती पर बने हुए हैं.
आज के गिरने वाले शेयर्स
बजाज फिनसर्व 1.06 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.92 फीसदी की गिरावट पर हैं. बजाज फाइनेंस 0.55 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.32 फीसदी और सिप्ला 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Canara Bank Raises MCLR: केनरा बैंक से लोन लेना हुआ महंगा, जानिए आज से कितनी बढ़ गई MCLR