Stock Market Opening: बाजार में जबरदस्त उछाल, 300 अंक बढ़कर 64450 पर खुला सेंसेक्स, 19200 के पार निफ्टी
Stock Market Opening: अमेरिकी बाजारों की जबरदस्त उछाल का इफेक्ट भारतीय बाजार पर भी आया और यहां जोरदार तेजी के साथ आज कारोबार की ओपनिंग हुई है. हालांकि 15 मिनट के भीतर ही निफ्टी लाल निशान में लौट गया.
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की तेजी लौट आई है और ग्लोबल बाजारों से खास सपोर्ट का असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है. घरेलू संकेतों में हैवीवेट्स की उछाल बाजार के लिए सपोर्टिव साबित हो रही है. टाटा के स्टॉक्स और बजाज के दोनों शेयरों की बढ़त का असर भारतीय बाजारों पर देखा जा रहा है. हालांकि बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर ही निफ्टी सारी बढ़त गंवाकर लाल निशान में लौट चुका है.
कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग
भारतीय शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी के साथ शुरुआत हुई है और सेंसेक्स ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई है. बीएसई का सेंसेक्स 337 अंक या 0.53 फीसदी की उछाल के साथ 64,449 के लेवल पर कारोबार खुला है. एनएसई का निफ्टी 92.05 अंक या 0.48 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 19,232 के लेवल पर खुला है.
बैंक निफ्टी ने दिखाई जबरदस्त उछाल पर बाद में नीचे आए लेवल
बैंक निफ्टी आज 43356 के ऊपरी लेवल तक गया था लेकिन अब 9 बजकर 30 मिनट पर डेज हाई से 257 अंक नीचे आकर 43102 के लेवल पर नजर आ रहा है. हालांकि कई बैंकिंग स्टॉक्स में अभी तेजी का दौर बरकरार है और कुछ पीएसयू बैंक स्टॉक्स उछाल के साथ बने हुए हैं.
शुरुआती कारोबार में कैसी रही सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में उछाल देखा जा रहा था और केवल 4 शेयर ऐसे थे जो गिरावट के दायरे में दिखाई दे रहे हैं. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक्स में टाटा मोटर्स 1.25 फीसदी और बजाज फिनसर्व 0.90 फीसदी ऊपर हैं. नेस्ले का शेयर 0.65 फीसदी चढ़ा है और टाटा स्टील 0.60 फीसदी बढ़त पर है.
सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर निफ्टी का हाल बरा हुआ
इस समय निफ्टी अपनी सारी तेजी गंवाकर लाल निशान में लौट चुका है और ऊपरी स्तर से करीब 110 पॉइंट फिसल गया है. निफ्टी 19,115.50 के लेवल पर है और इसमें 25.40 अंकों की कमजोरी देखी जा रही है. निफ्टी के 50 में से 18 शेयर इस समय तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और 30 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. 2 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
निफ्टी के टॉप लूजर्स
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.24 फीसदी टूटा है, ओएनजीसी 1.14 फीसदी नीचे है. भारती एयरटेल 0.76 फीसदी कमजोर है और एमएंडएम 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड भी लाल निशान में है.
प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 511 अंक या 0.80 फीसदी की उछाल के साथ 64623 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 301.75 अंक या 1.58 फीसदी की उछाल के साथ 19442 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
अमेरिकी बाजारों में कल शानदार उछाल
अमेरिकी बाजारों में कल जबरदस्त तेजी देखी गई और डाओ जोंस इंडस्ट्रियल ऐवरेज में 511 अंक या 1.58 फीसदी की उछाल के साथ 32,928 के लेवल पर ट्रेड क्लोज हुआ है. इसके अलावा नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स भी 146 अंक या 1.16 फीसदी चढ़कर 12,789 के लेवल पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1.2 फीसदी ऊपर चढ़कर 4166 के लेवल पर कारोबार क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
Mukesh Ambani Threat: मुकेश अंबानी को जान से मारने की मिली तीसरी धमकी, 400 करोड़ रुपये की डिमांड