Stock Market Opening: ग्लोबल बाजारों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और प्री-ओपनिंग की चाल से ही पता चल गया था कि भारतीय शेयर बाजार भी अच्छी उछाल के साथ खुलने में कामयाब होंगे. आईटी, बैंकिंग, मेटल शेयरों की शानदार बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है और ये हरे निशान में खुला है.
कैसे खुला बाजार
आज घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 740.91 अंक यानी 1.41 फीसदी की उछाल के साथ 53,468.89 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 226.95 अंक यानी 1.45 फीसदी की उछाल के साथ 15,926.20 पर खुलने में कामयाब रहा है.
निफ्टी का कैसा है हाल
आज की जबरदस्त तेजी में निफ्टी के सभी 50 शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है. बैंक निफ्टी 413 अंक यानी 1.23 फीसदी की उछाल के साथ 34,041 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ बने हुए हैं. आईटी शेयरों में 2.80 फीसदी की जबरदस्त तेजी है और मीडिया शेयर 1.5 फीसदी उछले हैं. मेटल शेयरों में 1.47 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. निफ्टी बैंक 1.31 फीसदी ऊपर हैं और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर्स 1.33 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में निफ्टी के शेयरों में शानदार तेजी ही बनी हुई है. टेक महिंद्रा 4.02 फीसदी और एचसीएल टेक 3.68 फीसदी ऊपर हैं. विप्रो 2.57 फीसदी और इंफोसिस 2.55 फीसदी उछाल के साथ ट्रेड दिखा रहे हैं. जेएसडब्ल्यू स्टील 2.50 फीसदी चढ़ा है.
आज के गिरने वाले शेयर्स
आज अपोल हॉस्पिटल्स 0.19 फीसदी और आयशर मोटर्स 0.09 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 654.70 अंक की उछाल के साथ 53382.68 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 219.85 अंक की तेजी के साथ 15919.15 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें
OLA: Ola ने बंद किया Used Cars बिजनेस, ओला डैश व्यवसाय पर भी लगाया ताला, EV पर करेगी फोकस