Stock Market Opening: बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 54554 पर खुला, Nifty 16300 के पार पहुंचा
Stock Market Opening Today 18th May: आज हैवीवेट्स की तेजी के दम पर शेयर बाजार ऊपर चढ़ा है और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 0.5 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं.
Stock Market Opening: कल की दिखी तेजी आज भी जारी है और भारतीय शेयर बाजार अच्छी उछाल के साथ खुला है. बैंकिंग, आईटी, मेटल, एफएमसीजी, रिटेल शेयरों की तेजी के दम पर शेयर बाजार आज बढ़त के दायरे में कारोबार कर रहा है. भारती एयरटेल की तेजी ने भी बाजार को सहारा दिया है.
कैसा खुला बाजार
आज की ट्रेडिंग में शुरुआत तेजी पर हुई और एनएसई का निफ्टी 58.90 अंकों की तेजी के बाद 0.36 फीसदी ऊपर 16318 पर खुला है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 236 अंकों की उछाल या 0.44 फीसदी ऊपर चढ़ने के बाद 54554 के लेवल पर खुलने में कामयाब हुआ है.
सेक्टरवार कैसा रहा कारोबार
मेटल और पीएसयू बैंकों में अब लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा है और इनके अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. फार्मा में 1.16 फीसदी और फाइनेंशियल शेयरों में 0.87 फीसदी की उछाल देखी जा रही है.
आज के चढ़ने वाले शेयर
आज भारती एयरटेल निफ्टी का टॉप गेनर है और इसमें 1.80 फीसदी की उछाल बनी हुई है. सन फार्मा 1.52 फीसदी और आयशर मोटर्स 1.5 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. सिप्ला में 1.42 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 1.38 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
आज के गिरने वाले शेयर
जेएसडब्ल्यू स्टील 1.07 फीसदी और पावर ग्रिड 1.05 फीसदी की गिरावट पर हैं. एनटीपीसी 0.93 फीसदी और कोल इंडिया 0.62 फीसदी गिरे हैं. टाटा स्टील में 0.61 फीसदी की
कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
निफ्टी का हाल
निफ्टी में आज 50 में से 37 शेयरों में तेजी के साथ तो 13 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी में 215 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 34517 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.
प्री-ओपन में बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार आज बढ़त दिखा रहा है. निफ्टी का लेवल 58.90 अंकों की तेजी के बाद 0.36 फीसदी ऊपर 16318 पर है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 236 अंकों की उछाल के बाद 54554 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
ये भी देखें
Petrol Diesel Rate: जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानिए आपकी जेब पर बोझ बढ़ा या घटा