Stock Market Opening: शेयर बाजार में शानदार बढ़त, 60,000 के पार हुआ सेंसेक्स, Nifty 18,000 के करीब
Stock Market Opening Today 4 April 2022: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है और ये बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
Stock Market Opening Today 4 April 2022: शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है और आज शुरुआत में ही सेंसेक्स ने 59900 का स्तर पार कर लिया था. वहीं निफ्टी में 17900 तक के लेवल देखे गए. निफ्टी की शुरुआत 19809 के स्तर पर हुई है.
कैसे खुला बाजार
आज की शानदार तेजी में बीएसई के सेंसेक्स की शुरुआत 59,764 पर हुई थी और बाजार खुलते ही ये 59900 के पार चला गया था. वहीं निफ्टी की शुरुआत बढ़त के बाद 17,809 पर हुई. शुरुआती ट्रेड में निफ्टी ने 17900 का स्तर पार कर लिया था पर फिर इसमें प्रॉफिट बुकिंग देखी गई.
बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर सेंसेक्स 60,000 के पार
9 बजकर 34 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 1,013.88 अंक यानी 1.71 फीसदी की उछाल के साथ 60,290.57 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का सेंसेक्स 265.40 अंक यानी 1.50 फीसदी की उछाल के साथ 17,935.85 पर कारोबार कर रहा है.
बाजार के चढ़ने वाले शेयर/गिरने वाले शेयर
आज एचडीएफसी के शेयर में सबरसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है और ये 15 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. एचडीएफसी बैंक भी करीब 14 फीसदी ऊपर है. ये तेजी इनके मर्जर की खबरों के चलते दिख रही है. एचडीएफसी लाइफ में 6.87 फीसदी की तेजी है. बजाज फाइनेंस में 2.19 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प में 1.51 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.
आज के टॉप लूजर्स
ओएनजीसी में 1.40 फीसदी और इंफोसिस में 1.03 फीसदी की गिरावट है. इंडसइंड बैंक 0.81 फीसदी, मारुति 0.72 फीसदी और एमएंडएम 0.71 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
HDFC और HDFC बैंक का मर्जर
आज बाजार खुलने से पहले खबर आई कि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का मर्जर हो रहा है. एचडीएफसी के शेयरधारकों को इसके 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे. मर्जर की खबर से एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर की खबरों से इनके शेयरों में जोरदार तेजी है. एचडीएफसी बैंक 2 साल की सबसे बड़ी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
HDFC-HDFC Bank Merger: एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी
CNG Rate Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG भी हुई महंगी, जानें एक झटके में कितने बढ़ गए आज रेट