शेयर बाजार में शानदार ओपनिंग, सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा उछलकर 56,555 पर खुला, Nifty 16900 के पार
Stock Market Opening: आज बाजार की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 778 अंक यानी 1.40 फीसदी की उछाल के साथ 56,555 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी ने भी बाजार खुलते ही 16900 का लेवल पार कर लिया.
![शेयर बाजार में शानदार ओपनिंग, सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा उछलकर 56,555 पर खुला, Nifty 16900 के पार Stock Market Opening with huge gains, Senses, Nifty Jumps big high level शेयर बाजार में शानदार ओपनिंग, सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा उछलकर 56,555 पर खुला, Nifty 16900 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/7d7dfd5f0bcd137e18822c31415a0a56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी के साथ ट्रेड की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और शानदार ओपनिंग हुई है. अमेरिकी और एशियाई बाजारों की उछाल से घरेलू बाजार को भी सहारा मिला है.
कैसे खुला बाजार
आज शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 778.48 अंक यानी 1.40 फीसदी की उछाल के साथ 56,555 पर खुलने में कामयाब हुआ है. एनएसई का निफ्टी कल की गिरावट के बाद आज 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 16,876 पर खुला है.
Nifty का कैसा है हाल
निफ्टी के शेयरों की चाल देखें तो इसके 50 में से 46 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और सुबह 9.30 बजे इसमें 278.75 अंक यानी 1.67 फीसदी की उछाल के साथ 16,941 के लेवल देखे जा रहे हैं. बैंक निफ्टी 770 अंक ऊपर 35800 के करीब कारोबार कर रहा है.
चढ़ने वाले शेयरों में कितनी तेजी
इंडसइंड बैंक 3.66 फीसदी ऊपर है और एचडीएफसी बैंक 3.48 फीसदी चढ़ा है. एक्सिस बैंक 2.48 फीसदी तो ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.82 फीसदी की बढ़त दिखा रहे हैं. टाटा मोटर्स में 2.72 फीसदी की तेजी है.
आज के गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 1.5 फीसदी टूटा है और एशियन पेंट्स 0.26 फीसदी गिरा है. ओएनजीसी में 0.24 फीसदी और सन फार्मा में 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 778.48 अंक यानी 1.40 फीसदी की उछाल के साथ 56,555 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में प्री-ओपनिंग में ही 200 अंक से ज्यादा की उछाल देखी जा रही थी और ये 16860 के ऊपर के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
कल शेयर बाजार गिरावट के साथ हुए थे बंद
कल यानी मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ था और निफ्टी करीब 200 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें
आर्थिक बदहाली से परेशान Sri Lanka भारत से लेगा राहत पैकेज, IMF से भी मांगेगा मदद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)