Stock Market Opening: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शेयर बाजार (Stock Market) की रफ्तार तेज है. सेंसेक्स (Sensex) 58,000 के पार जाकर खुलने में कामयाब रहा है और निफ्टी (Nifty) 17300 के पार चला गया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. निफ्टी भी करीब 300 पॉइंट ऊपर है.


कैसी रही बाजार की शुरुआत (Stock Market Opening)
आज शेयर बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1,068.31 अंक यानी 1.87 फीसदी की उछाल के साथ 58303.64 पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 295 अंक यानी 1.73 फीसदी की उछाल के साथ 17309.30 पर कारोबार कर रहा था.


प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार (Market Pre-Opening)
आज शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है और बीएसई का सेंसेक्स 605 अंक यानी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 57840 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया था. वहीं एनएसई का निफ्टी 257 अंक यानी 1.51 फीसदी की उछाल के साथ 17271 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल (Sensex-Nifty)
आज सेंसेक्स के सभी 30 के 30 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और निफ्टी के 50 में से 50 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में भी शानदार उछाल देखा जा रहा है और ये 39,500 के करीब आ गया है. बैंक निफ्टी में 750 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल (Sectorial Index)
बैंक निफ्टी में 2.05 फीसदी की और आईटी सेक्टर में आज 2.93 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 1.98 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आज के कारोबार में आईटी, मेटल, फार्मा, मीडिया, ऑयल एंड गैस सभी सेक्टर्स के लिए जबरदस्त रुझान देखा जा रहा है और इनमें जोरदार उछाल बना हुआ है.


आज के चढ़ने वाले शेयरों की तस्वीर (Top Gainers)
निफ्टी में आज आईटी दिग्गज इंफोसिस 3.81 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है और एचसीएल टेक में 3.62 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. टेक महिंद्रा में 2.72 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और एचडीएफसी बैंक आज 2.42 फीसदी चढ़ा है. यूपीएल में 2.40 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


वैश्विक आर्थिक संस्थाओं ने की भारत की तारीफ, IMF की एमडी ने कहा- अंधेरे क्षितिज में उज्जवल स्थान है भारत