Nifty New High: शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है और बाजार की ओपनिंग के तुरंत बाद निफ्टी ने ऑलटाइम हाई बना लिया है. सेंसेक्स भी अपने रिकॉर्ड हाई लेवल के करीब गया था लेकिन नया उच्च स्तर बनाने से चूक गया है.
निफ्टी का नया रिकॉर्ड हाई
एनएसई निफ्टी ने आज 23,667.10 का नया रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया है. एनएसई का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो देखें तो 1435 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 239 शेयरों में गिरावट बनी हुई है.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स 250.55 अंक या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 77,729.48 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 94.20 अंक या 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 23,661 पर ओपन हुआ था.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 15 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल अव्वल है और 2.36 फीसदी ऊपर है. इंफोसिस 2.10 फीसदी, टीसीएस 1.77 फीसदी, एचसीएल टेक 1.53 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.20 फीसदी और विप्रो 1.19 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. गिरने वाले शेयरों में 1.23 फीसदी तो एचयूएल 1.18 फीसदी टूटे हैं. टाटा स्टील भी 1.18 फीसदी की गिरावट पर है और बजाज फाइनेंस 1.03 फीसदी फिसला है. नेस्ले में 0.85 फीसदी की गिरावट बनी हुई है.
निफ्टी के शेयरों का अपडेट
निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है जबकि 20 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. टॉप गेनर्स में भारती एयरटेल, एलटीआई माइंडट्री, इंफोसिस, टीसीएस और हिंडाल्को के शेयरों में 2.39-1.54 फीसदी की रेंज में बढ़त बनी हुई है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
BSE पर लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 436.97 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. बीएसई पर इस समय 3648 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 2023 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 1461 शेयरों में गिरावट है और 164 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Bank Nifty में आज गिरावट
बैंक निफ्टी में आज गिरावट देखी जा रही है और 187 अंकों यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 51,596.05 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में तेजी है और 5 शेयर कमजोरी है. बंधन बैंक सबसे ऊपर है और करीब एक फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ULIP: बीमा कंपनियों पर इरडा सख्त, यूलिप को लेकर इस काम पर लगा दी रोक