Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की चाल हल्की तेजी के साथ दिखाई दे रही है. हालांकि ग्लोबल बाजार से संकेत ज्यादा अच्छे नहीं हैं और एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं पर घरेलू बाजार इससे अछूते नजर आ रहे हैं. 


कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में सेंसेक्स 64 अंकों की बढ़त के साथ 55614 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी सिर्फ 3 अंकों की तेजी के साथ 16633 के स्तर पर खुला है. इस तरह निफ्टी की शुरुआत एकदम सपाट ही हुई है. 


खुलते ही सेंसेक्स 55800 के पार निकला
सेंसेक्स में आज खुलते ही 55,800 के पार के स्तर देखे जा रहे हैं और ये ओपनिंग के एक मिनट के भीतर ही 261.44 अंक यानी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ  55,811 के स्तर पर दिखाई दे रहा है. 


Nifty का क्या है हाल
आज के ट्रेड में निफ्टी का हाल देखें तो ये ऊपरी स्तरों पर है. हालांकि इसके 50 में से 28 शेयरों में ही तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 22 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी को देखें तो ये 34546 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.  


Paytm के शेयरों में जबरदस्त गिरावट
आज पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और ये 12 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसमें 700 रुपये से भी नीचे के लेवल देखे जा रहे हैं. आरबीआई ने पेटीएम के पेमेंट पेमेंट्स बैंक पर पिछले हफ्ते नए कस्टमर जोड़ने से रोकने का फैसला दिया है जिससे पेटीएम के शेयरों को लेकर लोगों का भरोसा डगमगा रहा है. 


प्री-ओपन में बाजार
प्री-ओपनिंग ट्रेड में आज बाजार की चाल देखें तो सेंसेक्स 64.39 अंक यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 55,614 पर कारोबार कर रहा था, वहीं एनएसई का निफ्टी देखें तो केवल 3 अंकों की तेजी के साथ 16633 पर कारोबार कर रहा था. 


पिछले हफ्ते शुक्रवार को कैसी रही थी बाजार की चाल
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में सेंसेक्स 86 अंकों की तेजी के साथ 55,550 पर बंद होने में कामयाब रहा था और निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 16,630 अंकों पर बंद हुआ था. ट


ये भी पढ़ें


Market This Week: रूस-यूक्रेन संघर्ष, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से तय होगी बाजार की दिशा


GAIL का शेयरधारकों को तोहफा, FY 2021-22 के लिए मिलेगा 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड