Market Record High: सेंसेक्स ने पहली बार 70,000 का लेवल पार करके नए शिखर पर बाजार को पहुंचा दिया है. रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर बाजार में ऐतिहासिक तेजी दिखाई दी है. आज सुबह बाजार खुलने के बाद 9.55 मिनट पर सेंसेक्स ने 70,048.90 का लेवल हासिल कर लिया था. हमने खबरों के माध्यम से आपको इस बात का अनुमान पहले ही बता दिया था कि इस हफ्ते सेंसेक्स में 70 हजार का ऊपरी लेवल देखा जा सकता है.
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स की ओपनिंग मजबूती पर हुई है लेकिन निफ्टी आज लाल दायरे में दिखा है. बैंक निफ्टी की शुरुआत करीब 300 अंकों की मजबूती के साथ हुई है. ग्लोबल बाजारों को देखें तो अमेरिकी बाजार में लास्ट ट्रेडिंग सेशन में डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स सबसे उच्च स्तर पर आ गए थे. वहीं आज क्रूड के दाम फिर से संभल गए हैं और ब्रेंट क्रूड के रेट 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर हैं.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 100 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 69,925 पर ओपन हुआ. एनएसई का निफ्टी 4.10 अंकों की नाममात्र की गिरावट के साथ 20,965 पर खुला है.
प्री-ओपन में बाजार की ऐसी थी तस्वीर
स्टॉक मार्केट प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 111 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 69936 के लेवल पर दिखाई दे रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 2.40 अंक की मामूली तेजी के साथ 20971 के लेवल पर बना हुआ था.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
ओपनिंग के समय सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 16 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक 1.47 फीसदी ऊपर है और एचसीएल टेक में 1.19 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. अल्ट्राटेक सीमेंट 0.81 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.67 फीसदी चढ़ा है.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी में कमजोरी
ट्रेडिंग की शुरुआत में निफ्टी नाममात्र की गिरावट के साथ लाल दायरे में खुला था. हालांकि बाजार खुलते ही मामूली 8 अंकों की तेजी के साथ बढ़त के हरे दायरे में आ गया. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज और हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है और बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त बनी हुई है.
बैंक निफ्टी में है जोरदार उछाल
बैंक निफ्टी की शुरुआत करीब 300 अंकों की तेजी के साथ हुई और ये 47,487.60 के लेवल तक ऊंचाई पर गया था. आज बैंक निफ्टी से बाजार को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है क्योंकि इसके सभी 12 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें