Stock Market Opening: आज शेयर बाजार में उतार चढ़ाव भरे संकेत नजर आ रहे हैं. प्री ओपनिंग में जहां निफ्टी लाल निशान में था वहीं बाजार खुलते ही हरे निशान में लौट आया. आज बाजार की वीकली एक्सपायरी का दिन है और निवेशकों की खरीदारी से भारतीय शेयर बाजार ऊपरी दायरे में ही बने रहने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. 


कैसा खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 5.60 अंक यानी 0.010 फीसदी की गिरावट के साथ 55,391.93 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 2.70 अंक यानी 0.016 फीसदी की तेजी के साथ 16,523.55 पर खुलने में कामयाब रहा है.


निफ्टी का हाल क्या है
आज निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 19 शेयरों में गिरावट का लाल निशान देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी सपाट कारोबार दिखा रहा है और 4 अंक नीचे 35968 के लेवल पर है जो कल के ही कारोबारी लेवल के करीब है.


सेक्टोरियल इंडेक्स की कैसी है तस्वीर
फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के साथ ऑयल एंड गैस सेक्टर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज मीडिया शेयरों में सबसे ज्यादा 1.21 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. ऑटो, रियलटी और प्राइवेट बैंक सेक्टर के शेयर तेजी के साथ ट्रेड में दिखाई दे रहे हैं. 


आज के चढ़ने वाले शेयर्स
इंडसइंड बैंक 4.34 फीसदी, हिंडाल्को 2.26 फीसदी और यूपीएल 1.5 फीसदी की उछाल के साथ बने हुए हैं. आईटीसी में 1.07 फीसदी और अदानी पोर्ट्स में 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ हरे निशान में ट्रेड हो रहा है.


आज के गिरने वाले शेयर्स
विप्रो 1.66 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.09 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. एचडीएफसी लाइफ भी 1.09 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. एसबीआई लाइफ 0.55 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


प्री-ओपनिंग में बाजार
आज के प्री-ओपनिंग बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स मिक्स्ड संकेतों के साथ कारोबार कर रहे थे. निफ्टी 51.30 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के बाद 16469.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं सेंसेक्स 58.35 अंक की तेजी के साथ 55455.88 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है. 


ये भी पढ़ें


Inflation: ग्लोबल महंगाई का डर बढ़ा, अब ब्रिटेन में महंगाई 40 सालों के उच्च स्तर पर, ब्याज दरों में भी इजाफा


India Money: देश को 2021 में विदेशों से मनीऑर्डर के रूप में 87 अरब डॉलर मिले, टॉप पर रहकर चीन को पछाड़ा