Stock Market Opening: 3 दिन के अंतराल के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी दिन है और सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में हल्की तेजी के साथ कारोबार शुरू होने की उम्मीद है. ग्लोबल सेंटीमेंट अच्छे दिख रहे हैं और आज जापान का बाजार निक्केई बंद है. बाकी एशियाई बाजार भी तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


कैसे खुला बाजार
सेंसेक्स की शुरुआत आज 168 अंकों की तेजी के साथ 58,030 के लेवल पर हुई है और निफ्टी की शुरुआत 42.50 अंकों के साथ 17329 के स्तर पर हुई है. शुरुआती कारोबार में आज आईटी और मेटल शेयरों में उछाल के सहारे बाजार ऊपर चढ़ रहा है. 


निफ्टी का कैसा है हाल
आज निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में बढ़त है और 25 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी की बात करें तो ये 100 अंकों से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी 36,325 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 


बाजार के सेक्टोरियल इंडेक्स 
बैंक, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सेक्टर, पीएसयू और प्राइवेट बैंक सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा 1.91 फीसदी क उछाल है और मीडिया शेयर 1.5 फीसदी ऊपर हैं. ऑटो शेयरों में 0.74 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.





चढ़ने वाले शेयर्स
हिंडाल्को 3.52 फीसदी, विप्रो 2.3 फीसदी, मारुति 2.25 फीसदी की बढ़त पर दिख रहे हैं. ओएनजीसी में 2.06 फीसदी और इंफोसिस में 1.5 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.


आज के गिरने वाले शेयर्स
एशियन पेंट्स 1.65 फीसदी, ग्रासिम 1.58 फीसदी और पावरग्रिड 1.18 फीसदी टूटे हैं. कोटक बैंक में 1.05 फीसदी और ब्रिटानिया में 1.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.


प्री-ओपनिंग में कारोबार
आज बाजार की शुरुआत होने से पहले प्री-ओपनिंग में  सेंसेक्स 168 अंकों की तेजी के साथ 58,030 पर कारोबार कर रहा था. 42.50 अंकों की बढ़त के साथ एनएसई का निफ्टी 17329 के लेवल पर प्री-ओपनिंग में कारोबार कर रहा था. 


गुरुवार को कैसे बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 57,863 पर बंद हुआ था और एनएसई का निफ्टी 17,287 पर बंद होने में कामयाब रहा था.


ये भी पढ़ें


कच्चे तेल में उछाल से भारत में भी करेंट, थोक खरीदारों के लिए 25 ₹ प्रति लीटर बढ़ी डीजल की कीमत, क्या आम जनता के लिए भी बढ़े दाम, जानें


सरकार की Cryptocurrency पर GST लगाने की तैयारी, कितना लगेगा टैक्स और क्या है प्लान-जानें