Market at All-time High: भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक दिन है और निफ्टी ने अपना ऑलटाइम हाई लेवल पार कर लिया है. घरेलू शेयर बाजार नए शिखर पर आ गया है. 15 सितंबर 2023 के बाद निफ्टी नए रिकॉर्ड लेवल पर आया है. आज निफ्टी ने बाजार खुलने के चंद मिनटों बाद ही 20,226.80 का ऐतिहासिक ऊंचा लेवल छू लिया है. निफ्टी का ऑलटाइम हाई 20,222.45 पर था जिसे पार कर लिया है. 


कैसी रही आज की शेयर बाजार ओपनिंग


आज की ट्रेडिंग में बीएसई का सेंसेक्स 192.71 अंक या 0.29 फीसदी की ऊंचाई के साथ 67,181 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 60.95 अंक या 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 20,194 पर खुला था और इसके ऑलटाइम हाई पर से ये इंडेक्स केवल कुछ अंक दूर था.


15 सितंबर 2023 को निफ्टी ने बनाया था पिछला ऑलटाइम हाई 


निफ्टी का सर्वाधिक उच्च स्तर 20,222.45 का था जो इसने इसी साल 15 सितंबर 2023 को हासिल किया था. आज के तेजी के पीछे कल रात अमेरिकी बाजारों की तेजी को भी सपोर्ट के तौर पर देखा जाए क्योंकि यूएस मार्केट में डाओ जोंस जनवरी 2022 के बाद कल 30 नवंबर को अपने सर्वाधिक उच्च स्तर पर पहुंचा था. वहीं एसएंडपी 500 और नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स जुलाई 2022 के बाद पहली बार किसी मंथली गेन के प्रतिशत को कल हासिल कर पाए हैं.


आज शेयर बाजार के लिए सुनहरा दिन


भारतीय शेयर बाजार के लिए आज सुनहरा दिन है. जहां निफ्टी ने ऑलटाइम हाई का लेवल छू लिया वहीं प्राइमरी मार्केट में फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज की बंपर लिस्टिंग से बाजार को खुश होने के काफी मौके मिल रहे हैं. शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आज का दिन जबरदस्त कमाई के मौके लेकर आया है और इसका फायदा लोकल से लेकर ग्लोबल इंवेस्टर्स उठा रहे हैं.


मिडकैप-स्मॉलकैप का बाजार को सपोर्ट जारी


मिडकैप में लगातार 11वें दिन तेजी का सिलसिला जारी है और ये बाजार को सपोर्ट दे रहे है. बाजार खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे और केवल एक्सिस बैंक का शेयर 0.30 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा था.


बैंक निफ्टी ने भरी 400 अंकों से ज्यादा की उड़ान


बैंक निफ्टी ने आज 400 पॉइंट्स से ज्यादा की ऊंचाई दिखाई है और इसने दिन के कारोबार में 44,944.55 का लेवल छू लिया था. निफ्टी की ऊंचाई की बात करें तो केवल 51 ट्रेडिंग सेशन में इसने अपना ऑलटाइम हाई लेवल फिर पार कर लिया है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


Windfall Tax: सरकार ने कच्चे तेल पर घटा दिया विंडफॉल टैक्स और दी बड़ी राहत, क्या लोगों को मिलेगा फायदा