(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Opening: बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 58050 के नीचे फिसला, निफ्टी 17300 के ऊपर
Stock Market Opening: आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 66.48 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 58,049 पर खुला है और निफ्टी 17300 के ऊपर ओपन हुआ है.
Stock Market Opening: आज ग्लोबल बाजारों से भारतीय शेयर बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिला और एशियाई बाजारों सहित घरेलू स्टॉक मार्केट भी नीचे है. एशियाई बाजारों में हैंगसेंग, निक्केई, ताइवान, स्ट्रेट्स टाइम्स और कोस्पी सभी टूटकर कारोबार कर रहे हैं. अमेरिकी डाओ फ्यूचर्स भी सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार की शुरुआत को देखें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 66.48 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 58,049 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 29.90 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17,310.15 पर खुला है. इस तरह इसने 17300 का लेवल ओपनिंग में होल्ड किया है.
निफ्टी का कैसा है हाल
बाजार खुलते ही निफ्टी 58 अंकों की गिरावट के साथ 17300 से नीचे फिसल गया और 17281 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके 50 में से 34 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और 16 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा बैंक निफ्टी की बात करें तो 153 अंकों की गिरावट के साथ 37,749 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर कैसी है
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो केवल FMCG सेक्टर ही बढ़त के हरे निशान में दिख रहा है और बाकी सभी इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में बने हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.35 फीसदी की गिरावट मेटल शेयरों में है और आईटी शेयर करीब 1 फीसदी टूटे हैं. रियलटी शेयरों में 0.63 फीसदी की गिरावट है और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर 0.58 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.
आज के बढ़ने वाले शेयर्स
आज के बढ़ने वाले शेयरों को देखें तो इसमें आईटीसी, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया, एचयूएल और नेस्ले इंडस्ट्रीज बाजार के सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वाले शेयरों में शामिल हैं.
आज के गिरने वाले शेयर्स
आज निफ्टी के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो यूपीएल, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को और ओएनजीसी के शेयरों में अच्छी खासी गिरावट देखी जा रही है. यूपीएल का शेयर 3.66 फीसदी और आयशर मोटर्स 3.20 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं.
कैसा रहा प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की चाल देखें तो एनएसई का निफ्टी 30.70 अंकों की गिरावट के साथ 17309 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 60.91 अंक की कमजोरी के साथ 58054 पर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें