Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 52,000 के करीब खुला, निफ्टी 15450 के ऊपर
Stock Market: वैश्विक संकेतों से आज भारतीय बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिला है और घरेलू बाजार में सेंसेक्स निफ्टी तेजी के हरे निशान के साथ खुलने में कामयाब हुए हैं. शुरुआती ट्रेड में आधा फीसदी की बढ़त है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार आज प्री-ओपनिंग के समय से ही हल्की तेजी के संकेत दिखा रहे थे और इनकी बढ़त पर ही शुरुआत हुई है. आज एशियाई बाजार में मिलेजुले संकेत आ रहे हैं और इनका मामूली सपोर्ट भारतीय घरेलू बाजार पर देखा जा रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 51,972.75 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 38 अंकों की बढ़त के साथ 15,451.55 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा है. कल के मुकाबले आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी के साथ हरे निशान में खुलने में कामयाब रहे हैं.
निफ्टी का क्या है हाल
आज के मूमेंटम भरे बाजार में शुरुआती 15 मिनट में निफ्टी 100 अंकों की बढ़त हासिल करने की तरफ बढ़ रहा है. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर निफ्टी 15511 पर है और इसमें 97.95 अंकों की तेजी देखी जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 5 शेयरों में गिरावट है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में 286.70 अंक यानी 0.87 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और ये 33,132 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स की चाल
आज ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऑयल एंड गैस सेक्टर मे 0.33 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में सबसे ज्यादा 1.58 फीसदी का उछाल ऑटो शेयरों में देखा जा रहा है और 1.20 फीसदी की बढ़त मीडिया शेयरों में दर्ज की जा रही है. वहीं 1.16 फीसदी की तेजी मेटल शेयरों में देखी जा रही है. निजी बैंक शेयरों में 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
आज के चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयर्स
आज के टॉप गेनर्स की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प 4.30 फीसदी ऊपर हैं. बजाज ऑटो 2.60 फीसदी चढ़ा है और टाटा मोटर्स में 2.30 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. भारती एयरटेल 2.09 फीसदी और मारुति सुजुकी 1.98 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
आज के टॉप लूजर्स
अपोलो हॉस्पिटल में 1.45 फीसदी और ओनएजीसी में 0.67 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. टाइटन में 0.52 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.37 फीसदी और टाटा कंसोर्शियम में 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ लाल निशान में ट्रेडिंग हो रही है.
ये भी पढ़ें
Rupee Opening: रुपये में लौटी मजबूती, कल के एतिहासिक निचले स्तर के मुकाबले 13 पैसे तेजी पर आया