Stock Market Opening On 1st September 2022: गणेश चतुर्थी की छुट्टी के बाद सितंबर महीने के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले हैं. दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है जिसके चलते भारतीय बाजारों पर भी दवाब है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 827 अंकों की गिरावट के साथ 58,710 अंकों की गिरावट के साथ तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 274 अंकों की गिरावट के साथ 17,485 अंकों पर खुला है.
सेक्टर का हाल
बाजार में मीडिया और रियल एस्टेट के अलावा सभी सेक्टर के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आईटी , बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में बिकवाली देखी जा रही है. हालांकि मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है. निफ्टी के सभी 50 शेयरों में 7 शेयर हरे निशान में तो 43 लाल निशान में कारोबार कर रहा है. तो सेंसेक्स के भी सभी 30 स्टॉक्स में 5 शेयर हरे निशान में तो 25 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर
आज का कारोबारी सत्र में गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो इंफोसिस 2.34 फीसदी, टीसीएस 2.17 फीसदी, रिलायंस 1.90 फीसदी, एचडीएफसी 1.75 फीसदी, नेस्ले 1.56 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.55 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.54 फीसदी, एचसीएल टेक 1.53 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
चढ़ने वाले शेयर
जो शेयर इस गिरावट के बावजूद हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं उनमें बजाज फिनसर्व 2.42 फीसदी, भारती एयरटेल 1.45 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.84 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 0.57 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.51 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 0.41 फीसदी, एसबीआई 0.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
GDP Data: भारतीय अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, 2022-23 की पहली तिमाही में 13.5 फीसदी रही GDP