Stock Market Opening On 19th August 2022: भारतीय शेयर बाजार में मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 53 अंकों की तेजी के साथ 60,351 तो निफ्टी 10 अंकों की तेजी के साथ 17,955 अंकों पर खुला है. दरअसल एशियाई बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं इसी के चलते भारतीय बाजार में उत्साह की कमी देखी जा रही है.
सेक्टर का हाल
बाजार में सभी बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल एस्टेट सेक्टर को छोड़ आईटी, फार्मा, ऑटो, एनर्जी , मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर में भी खरीदारी देखी जा रही है. मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में 31 शेयर हरे निशान में तो 19 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. तो सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 16 शेयर हरे निशान में तो 14 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो टेक महिंद्रा 1.86 फीसदी, विप्रो 1.01 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.96 फीसदी, टीसीएस 0.81 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.73 फीसदी, एचसीएल टेक 0.61 फीसदी, इंफोसिस 0.61 फीसदी, लार्सन 0.49 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.38 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक 1.32 फीसदी, पावर ग्रिड 1.10 फीसदी, एनटीपीसी 0.53 फीसदी, एसबीआई 0.41 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.36 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.34 फीसदी, आईटीसी 0.29 फीसदी, नेस्ले 0.19 फीसदी, रिलायंस 0.16 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें