Stock Market Opening Today 31th May: निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ खुला हैतो निफ्टी में 82 अंकों की गिरावटके साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.
कैसे खुले बाजार
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में लाल निशान में ट्रेड हो रहा है. सेंसेक्स 303 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावटके साथ 55,622 पर खुला है और निफ्टी 82 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 16,578 पर खुला है.
सेक्टोरल अपडेट
शेयर बाजार में गिरावट के दौरान बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी,फार्मा जैसे सेक्टर के शेयर में गिरावट देखी जा रही है वहीं ऑटो, एनर्जी, रियल एस्टेट जैसे सेक्टर में थोड़ी तेजी है. निफ्टी के 50 में से 16 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और 34 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में 5 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. वहीं 25 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
चढ़ने वाल शेयरों पर नजर डालें तो महिंद्रा 1.89 फीसदी, पावर ग्रिड 1.55 फीसदी, टाटा स्टील 0.82 फीसदी, आईटीसी 0.26 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.20 फीसदी, मारूति सुजुकी 0.18 फीसदी, लार्सन 0.09 फीसदी और रिलायंस भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है.
आज के टॉप लूजर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो सन फार्मा 2.49 फीसदी, इंफोसिस 2.07 फीसदी, एचडीएफसी 2.05 फीसदी, टाइटन 1.98 फीसदी, एचसीएल टेक 1.28 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.09 फीसदी, टीसीएस 1 फीसदी, एचयूएल 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
Bank Privatisation को लेकर आई बड़ी खबर, जल्द ये 2 बैंक होंगे प्राइवेट, जानें क्या बोले सचिव?
PMEGP: खुशखबरी! 40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, रोजगार योजना को FY 2025-26 तक बढ़ाया