Stock Market Opening On 15th December: लगातार दो दिनों की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के चलते ग्लोबल बाजारों में गिरावट है जिसके चलते भारतीय बाजारों भी गिरावट के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स 74 अंकों के साथ 62603 पर खुला है तो निफ्टी में 18 अंकों के गिरावट के साथ 18642 पर कारोबार की शुरुआत हुई है. हालांकि बाजार के खुलने के कुछ देर बाद गिरावट बढ़ती चली गई और सेंसेक्स फिलहाल 260 और निफ्टी 74 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है,
सेक्टरोल अपडेट
बाजार में गिरावट के बावजूद बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा निफ्टी रियल एस्टेट और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी है. लेकिन आईटी, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 8 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 22 शेयरों में गिरावट है. निफ्टी के 50 स्टॉक्स में 15 शेयरों में तेजी है जबकि 25 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
(Source-BSE)
शेयरों का हाल
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.21 फीसदी, सन फार्मा 0.46 फीसदी, एसबीआई 0.34 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.26 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.06 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.05 फीसदी की तेजी देखी जा रही है जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक,टीसीएस, एशियन पेंट्स और टाइनटन के शेयरों में गिरावट है. वहीं बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी जारी है पीएसयू इंडेक्स के 13 शेयरों में से 12 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. यूको बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक, एसबीआई में तेजी जारी है. केनरा बैंक और इंडियन बैंक के शेयर में भी तेजी है.
यह भी पढ़ें