Stock Market Opening: ग्लोबल संकेंतों के चलते गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, कोविड के डर से फार्मा स्टॉक्स में तेजी
Share Market Update: सेंसेक्स 282 अंकों की गिरावट के साथ 60,628 तो एनएसई निफ्टी 77 अंक नीचे 18,045 अंकों पर खुला है.
Stock Market Opening On 29th December 2022: ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे और एशियाई बाजारों गिरकर ट्रेड कर रहा जिसके चलते बीएसई सेंसेक्स 282 अंकों की गिरावट के साथ 60,628 तो एनएसई निफ्टी 77 अंक नीचे 18,045 अंकों पर खुला है.
सेक्टर का हाल
बाजार में इस गिरावट में फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स को छोड़ सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी, निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, एफएमसीजी, इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में गिरावट है. मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 6 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि 44 शेयरों में गिरावट है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 2 शेयरों में तेजी है जबकि 28 शेयरों में गिरावट है.
तेजी वाले शेयर
जिन शेयरों में तेजी है उसपर नजर डालें तो डॉ रेड्डी 1.63 फीसदी, डिविज लैब 1.03 फीसदी, सिप्ला 0.76 फीसदी, ओएनजीसी 0.76 फीसदी, सन फार्मा 0.67 फीसदी, भारती एयरटेल 0.37 फीसदी, यूपीएल 0.30 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 0.18 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर
मुनाफावसूली वाले शेयरों पर नजर डालें तो टाटा स्टील 1.18 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.97 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.90 फीसदी, लार्सन 0.84 फीसदी, एचयूएल 0.80 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.75 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.75 फीसदी, पावर ग्रिड 0.72 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.69 फीसदी, आईटीसी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ग्लोबल बाजारों में गिरावट
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. डाओ जोंस 1.10 फीसदी या 365 अंक और नैसडैक 1.35 फीसदी या 140 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था. एशिया में हैंगसेंग, कोस्पी, ताईवान, निकेई बाजारों में गिरावट है.
ये भी पढ़ें
RIL Family Day 2022: मुकेश अंबानी बोले, 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत