Stock Market Update: सेंसेक्स फिर से 60,000 के पार, गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार में लौटी तेजी
Share Market Update: नए साल के तीसरे ट्रेडिंग दिन सेंसेक्स फिर से 60,000 के आंकड़े के पार चला गया.
Stock Market Update: सुबह बाजार के गिरावट के साथ खुलने के बाद खरीदारी के चलते बाजार हरे निशान में लौटा और सेंसेक्स फिर से 60,000 के आंकड़े के पार चला गया. सेंसेक्स 60,027 अंकों तक चला गया. इससे पहले नए साल के पहले दो ट्रेडिंग सत्रों में शानदार तेजी के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले.
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स में 40 अंकों की गिरावट के साथ 59815 पर कारोबार की शुरुआत हुई है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी में 5 अंकों के साथ 17,800 अंकों पर ट्रेड की शुरुआत हुई है. एशियाई शेयर बाजारों और मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई. हालांकि कुछ ही देर बाद बाजार में खरीदारी लौटी. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में लौट आया.
बैंकिंग शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी और ऑटो सेक्टर के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. लेकिन स्मॉल कैप, मिड कैप, एफएमसीजी, एनर्जी, रियल एस्टेट सेक्टरों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: SBI Relief To Customers: एसबीआई का बड़ा ऐलान, IMPS के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर पर बैंक नहीं वसूलेगा कोई सर्विस चार्ज
शेयरों में तेजी
बाजार में आज बजाज फाइनैंस में शानदार तेजी देखी जा रही है. बजाज फाइनैंस 2.82 फीसदी, आईओसी 1.67 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.38 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.97 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
गिरने वाले शेयर्स
आईटी सेक्टर के शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है. जिसके चलते टेक महिंद्रा 2.26 फीसदी, एचसीएल टेक 2 फीसदी, इंफोसिस 1.60 फीसदी और विप्रो 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा आईआरसीटीसी, एसआरएफ, पिरावल इंटरप्राइजेज, बाटा इंडिया, इंफो एज के शेयरों में भी गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है.
शेयरों पर फोकस
बुधवार को बजाज फाइनैंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, गेल, बंधन बैंक, डीबी रिएल्टी, लक्ष्मी मशीन वर्कस, मदर्सन सूमी के शेयरों पर आज ट्रेडिंग सत्र के दौरान नजरें रहेंगी
ये भी पढ़ें: Budget 2022-23: Budget 2022-23: मोदी सरकार ने बजट में कर दिया ये काम तो 20 साल बाद आप बन जायेंगे करोड़पति, जानिए कैसे
SGX Nifty में गिरावट
बाजार गिरावट के साथ खुलेगा इसका अनुमान पहले से था. क्योंकि SGX Nifty 60 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.