Today Stock Market: शेयर बाजार खुलते ही ये स्टॉक्स कराएंगे शानदार कमाई, जानें किसे बेचना है और किसे खरीदना
PNB, BPCL, ITC, Nestle India और NMDC को लेकर स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स ने कुछ राय दी है. यहां आप जानेंगे कि आज बाजार खुलते ही कौन से शेयर खरीदने हैं और कौन से बेचने हैं.
पिछले हफ्ते को गुरुवार का दिन कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन था. लगभग 5 दिनों की गिरावट के बाद इस दिन बाजार में कंसोलिडेशन दिखा. इस दिन निफ्टी 50 के 30 शेयरों में जहां गिरावट देखने को मिली थी, वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 7 स्टॉक्स में तेजी भी देखने को मिली थी. खैर, चलिए अब जानते हैं कि सोमवार के लिए एक्सपर्ट क्या कहते हैं. इसके साथ ही जानेंगे आज के लिए बेस्ट BTST (Buy Today Sell Tomorrow) और STBT (Sell Today Buy Tomorrow) कॉल्स.
PNB और ITC के स्टॉक्स को लेकर क्या राय है
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रकाश गाबा ने सोमवार को बाजार खुलने के बाद पंजाब नेशनल बैंक में एसटीबीटी कॉल देते हुए, बिकवाली करने की सलाह दी है. उनकी सलाह है कि ट्रेडर्स 100 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें. वहीं आईटीसी के शेयरों को लेकर ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने एसटीबीटी कॉल देते हुए बिकवाली की सलाह दी है. उनकी सलाह है कि ट्रेडर्स इस शेयर में 467 रुपये के लेवल पर बिकवाली करें. वहीं स्टॉपलॉस को लेकर उन्होंने कहा है कि इसमें 474 रुपये स्टॉपलॉस लगा कर रखें. जबकि, टार्गेट प्राइज 455 रखने की सलाह दी है.
BPCL, Nestle India और NMDC को लेकर ये कहा
मनीकंट्रोल की इसी रिपोर्ट में BPCL, Nestle India और NMDC पर भी बात की गई है. एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर भी एसटीबीटी कॉल देते हुए, बिकवाली करने की सलाह दी है. बीपीसीएल को लेकर जहां Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने 298 के स्तर पर बिकवाली करने की सलाह दी है. वहीं, मार्केट एक्सपर्ट मानस जायसवाल ने नेस्ले इंडिया को लेकर सलाह दी है कि निवेशकों को इसमें 2181 रुपये के लेवल बिकवाली करनी चाहिए.
इसके साथ ही टार्गेट प्राइज 2155 और स्टॉपलॉस 2190 रखने की सलाह दी है. अरिहंत कैपिटल की कविता जैन ने एनएमडीसी को लेकर कहा है कि इसमें ट्रेडर्स को 219 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए. जबकि, स्टॉपलॉस 224 रखने की सलाह दी है. वहीं टार्गेट को लेकर एक्सपर्ट कविता जैन ने कहा है कि इसे 213 से 210 रुपये रखें.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में तहलका मचाने को तैयार है इस डिफेंस कंपनी का IPO, खुलते ही पैसा डबल का चांस