Stock Market Opening: शेयर बाजार की तेजी पर शुरुआत, सेंसेक्स 57,350 के पार खुला, Nifty 17150 के ऊपर पहुंचा
Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज भी अच्छी तेजी पर शुरुआत हुई है और सेंसेक्स 57,350 के पार जाकर खुला है. एनएसई का Nifty भी 17150 के ऊपर पहुंच चुका है.
Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) में बुल रन जारी है और आज स्टॉक मार्केट की ओपनिंग (Stock Market Opening) अच्छी तेजी के साथ हुई है. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) शुरुआत में ही 57,350 के पार चला गया था और एनएसई का निफ्टी (Nifty) 17150 पर खुला है.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार के शुरुआती 15 मिनटों में निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 में तेजी देखी जा रही है और 27 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 2.75 फीसदी ऊपर है और एसबीआई लाइफ 1.40 फीसदी चढ़ा है. अल्ट्राटेक सीमेंट 0.91 फीसदी की बढ़त पर है. टीसीएस में 0.87 फीसदी और विप्रो में 0.75 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है.
गिरने वाले शेयरों की स्थिति
इंडसइंड बैंक में 1.58 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. यूपीएल में 1.13 फीसदी, एनटीपीसी 1 फीसदी और एक्सिस बैंक भी 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
प्री-ओपन में बाजार का कैसा रहा रुख
प्री-ओपन में बाजार का रुख देखें तो एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 76.90 अंक यानी 17149.50 पर कारोबार कर रहा है और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 251.83 अंक यानी 0.44 फीसदी की उछाल के साथ 57,567.11 पर ट्रेड कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स का रुझान
बाजार खुलने के 20 मिनटों के भीतर बैंक निफ्टी लाल निशान में आ चुका है और 267 अंकों की गिरावट के बाद 34,923 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है. इस समय सिर्फ आईटी सेक्टर में तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्यादा गिरने वाले सेक्टर में रियलटी सेक्टर है और इसमें 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं पीएसयू बैंक भी 1.35 फीसदी नीचे हैं.
एशियाई बाजारों का ये है हाल
आज के एशियाई बाजारों को देखें तो इसमें चीन के शंघाई कम्पोजिट को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई 0.08 फीसदी ऊपर है और हैंगसेंग 0.23 फीसदी चढ़ा है. कोस्पी में 0.58 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और ताइवान में 0.30 फीसदी की उछाल है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.35 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. वहीं SGX Nifty में 86.50 अंकों की तेजी के बाद 17158 पर ट्रेड देखा जा रहा है.