Stock Market opening: शेयर बाजार की सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स 11 अंक गिरकर 61211 पर, निफ्टी 18200 के पार खुला
Stock Market opening: शेयर बाजार की शुरुआत तो सपाट हुई लेकिन शुरुआती मिनटों में ही निफ्टी ने 18300 का स्तर पार कर लिया था. सेंसेक्स में बिलकुल सपाट ओपनिंग देखी गई.
Stock Market opening: आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत बिलकुल सुस्त होने के संकेत मिले थे और बाजार खुलने से पहले सेंसेक्स-निफ्टी एकदम फ्लैट कारोबार कर रहे हैं. ग्लोबल बाजारों से भी कोई खास संकेत नहीं मिल रहे हैं और घरेलू बाजार पर इसका असर देखा जा रहा है.
कैसे खुला बाजार
सेंसेक्स में एकदम सपाट ओपनिंग हुई है और ये 11.86 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 61,211.17 पर कारोबार की शुरुआत हुई है. इसके अलावा निफ्टी की चाल भी एकदम सपाट है. ये 3.39 फीसदी की गिरावट के साथ 18235 पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती 10 मिनट में बाजार का हाल
बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर सेंसेक्स 134.42 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के बाद 61,357 पर आ गया था वहीं निफ्टी ने 18,304 का ऊपरी स्तर छू लिया था.
प्री-ओपनिंग में बाजार
सेंसेक्स में आज एकदम सपाट कारोबार हो रहा है और ये 3.39 अंक गिरकर 61,219 पर ट्रेड कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 20.10 अंक चढ़कर 18235 पर कारोबार कर रहा है.
बाजार के टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स
निफ्टी के शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 2.30 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.4 फीसदी और मारुति 2.25 फीसदी चढ़े है. ओएनजीसी में 1.40 फीसदी और एसबीआई में 1.31 फीसदी की बढ़त है. गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक करीब 6 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.38 फीसदी की गिरावट पर है. एशियन पेंट्स में 1.16 फीसदी की गिरावट है और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.93 फीसदी टूटा है. श्री सीमेंट 0.84 फीसदी फिसला है.
एशियाई बाजारों की चाल
SGX NIFTY 69.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है, जापान का निक्केई बढ़त के साथ 28,318 पर कारोबार कर रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी की बढ़त है और ताइवान इंडेक्स 0.65 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहा है. शंघाई कम्पोजिट 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ दिख रहा है. गिरने वाले इंडेक्स में कोरिया का कोस्पी 1.20 फीसदी और शंघाई कम्पोजिट 0.35 फीसदी नीचे है.
अमेरिकी बाजारों में आज ट्रेड नहीं
अमेरिकी बाजार आज बंद रहेंगे और ग्लोबल संकेत इसके असर से थोड़े सुस्त ही हैं.
ये भी पढ़ें