Stock Market Opening: शेयर बाजार हल्की तेजी पर खुला, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 61400 के पार, Nifty 18350 के करीब
Stock Market Opening: सेंसेक्स में आज 100 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है और मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा उछाल है. टाटा मोटर्स में गिरावट देखी जा रही है और ऑटो शेयर भी फिसले हैं.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार हल्की तेजी पर खुला, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 61400 के पार, Nifty 18350 के करीब Stock Market Opens with light uptrend, Sensex Jumps 100 points, Nifty near 18350 level Stock Market Opening: शेयर बाजार हल्की तेजी पर खुला, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 61400 के पार, Nifty 18350 के करीब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/8789c179f5b5df063c0004927a5584a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) में अब प्री-बजट (Pre-Budget) रैली देखी जा रही है और रोजाना बाजार कुछ-कुछ तेजी के साथ ऊपर जा रहे हैं. आज भी सेंसेक्स (Sensex) में 100 अंकों से ऊपर की तेजी के साथ कारोबार खुला है और निफ्टी (Nifty) में 18340 के ऊपर कारोबार देखा जा रहा है. आज बाजार में स्मॉलकैप और मिडकैप (Midcap) शेयरों में तेजी के दम पर सपोर्ट देखा जा रहा है. लार्जकैप में टाटा मोटर्स (Tata motors) 0.83 फीसदी की हल्की गिरावट पर है.
कैसे खुला शेयर बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 104.73 अंक यानी 0.17 फीसदी की उछाल के साथ 61,413.64 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 29.10 अंकों की तेजी के साथ खुला है. इसमें 18337 के लेवल पर ट्रेड खुला है और कारोबार शुरू होते ही ये 18340 के ऊपर चला गया है.
Nifty के शेयरों की कैसी है चाल
आज निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 15 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. अन्य इंडाइसेज की बात करें तो बैंक निफ्टी में 320 अंकों की तेजी के बाद 38434 के लेवल पर कारोबार हो रहा है. आज का स्टार परफॉर्मर रियल्टी सेक्टर है और इसमें करीब 2 फीसदी की उछाल देखी जा रही है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर्स
सन फार्मा में 1.31 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 1.02 फीसदी की तेजी है. बजाज फिनसर्व 0.88 फीसदी ऊपर है. बीपीसीएल और टेक महिंद्रा 0.87-0.87 फीसदी की तेजी पर हैं. गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 3 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.10 फीसदी टूटे हैं. मारुति में 1.97 फीसदी की गिरावट है. श्री सीमेंट 1.07 फीसदी और टाटा स्टील 1.03 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं.
प्री-ओपनिंग में बाजार
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज सेंसेक्स 121.86 अंक यानी 0.20 फीसदी की उछाल के साथ 61,430.77 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में 18334-18337 के बीच में कारोबार देखा जा रहा था.
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों का हाल देखें तो कोरिया के कोस्पी को छोड़कर बाकी सभी एशियाई इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई 100 अंक ऊपर है और ताइवान इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग भी हरियाली दिखा रहे हैं. चीन का शंघाई कम्पोजिट भी अच्छी बढ़त के साथ दिखाई दे रहा है.
SGX Nifty में आज गिरावट
SGX Nifty में आज गिरावट के लाल निशान में कारोबार हो रहा है और ये 18237 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
ये भी देखें
FD News: बैंक FD में लॉकइन समय 5 साल से घटाकर 3 साल किया जाए, IBA ने वित्त मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)