नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से कुछ पॉजिटिव संकेत आए हैं जिसके चलते कल की शेयर बाजार की भारी गिरावट के बाद आज स्टॉक मार्केट में कुछ रिकवरी देखे गई है. कल अमेरिकी बाजारों में नैस्डेक में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है और इसके चलते मार्केट सेंटीमेंट थोड़ा पॉजिटिव है.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआत में ही 443.24 अंक यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 32,158.59 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी शुरुआत में 139.85 अंक यानी 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 9433.35 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी में बहार, सभी 50 शेयरों में तेजी
निफ्टी में आज बहार देखी जा रही है और सभी 50 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. शुरुआत में ही सभी 50 शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. निफ्टी आज 9429 पर खुला था और शुरुआत में ही इसमें 9450 तक के ऊपरी स्तर देखे गए थे.
चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर देखें तो यूपीएल में 3.74 फीसदी, ओएनजीसी में 3.46 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. जी लिमिटेड में 3.24 फीसदी और एक्सिस बैंक में 3.08 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. इसके अलावा वेदांता लिमिटेड में 2.75 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
लार्जकैप-मिडकैप का हाल
आज लार्जकैप शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी उछाल देखा जा रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.14 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों की लिवाली देखी जा रही है और बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी की मजबूती पर ट्रेड कर रहा है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज जोरदार तेजी पर है और ये 1.56 फीसदी ऊपर बना हुआ है.
ज्यादातर एशियाई बाजार बंद
आज जापान, चीन और कोरिया के बाजार बंद हैं और ताइवान इंडेक्स में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग भी मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें
कल शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, निवेशकों को हुआ 5.82 लाख करोड़ रुपये का नुकसान