Stock Market Outlook: कोरोना की लहर फिर कहर बरपाने लगी है. पड़ोसी देश चीन में कोविड का साया फिर गहरा गया है और वहां के लिए आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोजाना करोड़ों लोग इससे संक्रंमित हो रहे हैं. भारतीय शेयर बाजार के लिए भी ये खबरें बेहद चिंताजनक साबित हो रही हैं और इसी वजह से घरेलू बाजार के लिए शुक्रवार का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है.
ग्लोबल और भारतीय शेयर बाजार में बनी रहेगी अस्थिरता
वित्तीय एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल रुझान और चीन में कोविड महामारी की स्थिति इस हफ्ते शेयर बाजारों की चाल तय करेगी. इसके अलावा गुरुवार को वायदा सौदों के पूरा होने के बीच अस्थिरता बनी रह सकती है.
विश्लेषकों के अनुसार चीन और कुछ और देशों में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पिछले सप्ताह इंवेस्टर्स का सेंटीमेंट कमजोर रहा. इसके अलावा, अमेरिका के मजबूत विकास दर के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व के अपने आक्रामक रुख को जारी रखने की गुंजाइश दी. इस वजह से भी बाजार में कमजोरी आती देखी गई है. पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1492.52 अंक या 2.43 फीसदी टूटा और पूरा हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ है. वहीं निफ्टी में 462.20 अंक या 2.52 फीसदी की गिरावट हुई.
क्या कहते हैं जानकार
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, "चीन में कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी और मंदी की आशंका से ग्लोबल इक्विटी बाजार पर असर देखा जाएगा." जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च चीफ विनोद नायर ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने का अनुमान है, क्योंकि निवेशक चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर नजर रख रहे हैं.
साल के आखिर में ये होगी हलचल
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा, "दिसंबर महीने के कॉन्ट्रेक्ट्स की निर्धारित डेरिवेटिव समाप्ति शेयर बाजार को व्यस्त रखेगी. इसके अलावा कोविड संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी से अस्थिरता बढ़ेगी." अगले हफ्ते रुपये की चाल, ब्रेंट क्रूड तेल और विदेशी निवेशकों के रुख पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें