Stock Market: इस हफ्ते आएंगे Fed Reserve के नतीजे, कंपनियों के तिमाही नतीजों का भी दिखेगा असर, जानें कैसा रहेगा बाजार का हाल?
Stock Market Update: स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पैसा लगा रखा है तो बता दें लगातार हो रही बिकवाली के बाद अब निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है.
Stock Market Prediction: अगर आपने भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पैसा लगा रखा है तो बता दें लगातार हो रही बिकवाली के बाद अब निवेशकों को थोड़ी राहत मिली है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली रुकने से बाजार में तेजी आ रही है. आने वाले हफ्ते में भी स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है.
फेड रिजर्व की दरों का दिखेगा असर
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय, मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान तथा कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों की वजह से घरेलू शेयर बाजारों के लिए यह सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. मार्केट एक्सपर्ट ने यह राय जताई है.
कच्चे तेल और रुपये का भा दिखेगा असर
एक्सपर्ट का मानना है कि इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश का रुख, रुपये का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल के दाम भी बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा है कि यह सप्ताह काफी घटनाक्रमों भरा रहने वाला है. ऐसे में हमें उतार-चढ़ाव बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.
FOMC की बैठक के नतीजे 27 जुलाई को होंगे जारी
उन्होंने कहा कि इसके अलावा निफ्टी-50 की कई कंपनियां इस सप्ताह तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी. ऐसे में कुल मिलाकर बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा. मीणा ने कहा कि ग्लोबल मोर्चे पर संघीय मुक्त बाजार समिति (एफओएमसी) की बैठक के नतीजे 27 जुलाई को आएंगे. यह बाजार की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम होगा.
क्या होगा विदेशी निवेशकों का रुख?
उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का रुख क्या रहता है, क्योंकि काफी अरसे बात बीते सप्ताह वे शुद्ध लिवाल रहे हैं.
अमेरिका जीडीपी के आंकड़े आएंगे
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा है कि यह सप्ताह काफी गतिविधियों वाला रहेगा. सप्ताह के दौरान कई महत्वपूर्ण आंकड़े आने हैं. सबसे पहले बाजार भागीदार रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे. ग्लोबल मोर्चे पर फेडरल रिजर्व 27 जुलाई को ब्याज दरों की घोषणा करेगा. अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े 28 जुलाई को आएंगे.
रिलायंस का शुद्ध लाभ 46 फीसदी उछला
रिलायंस इंडस्ट्रीज का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 46 फीसदी चढ़ा है. तेल रिफाइनिंग से आय बढ़ने से कंपनी के लाभ में जोरदार इजाफा हुआ है. कंपनी का तिमाही परिणाम शुक्रवार को आया है. वहीं, शनिवार को ICICI Bank के तिमाही नतीजे आए हैं. तिमाही के दौरान बैंक का एकल शुद्ध लाभ 50 फीसदी के उछाल के साथ 6,905 रुपये पर पहुंच गया है. कोटक महिंद्रा बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 26 फीसदी के उछाल के साथ 2,071.15 करोड़ रुपये रहा है.
इन कंपनियों के भी आएंगे रिजल्ट
मिश्रा ने बताया कि इस हफ्ते एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं.
यह भी पढ़ें:
NSC Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें 2 लाख का निवेश, मिलेंगे पूरे 2.78 लाख! जानें योजना की डिटेल्स