Stock Market Update: शेयर बाजार में गिरावट से निवेशक काफी चिंतित हैं. अगर आपका भी पैसा स्टॉक मार्केट में लगा है तो आप जान लें कि अगले हफ्ते बाजार में कैसा कारोबार रहने वाला है... एक्सपर्ट का मानना है कि इस हफ्ते बाजार की चाल कंपनियों के तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों के रुख और ग्लोबल मार्केट के उतार-चढ़ाव से तय होगी. इसके अलावा इंटरनेशनल लेवल पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे.


HUL, Wipro समेत कई कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि इस सप्ताह सोमवार को बाजार HDFC Bank के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा. सप्ताह के दौरान अंबुजा सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक और विप्रो के तिमाही नतीजे भी आने हैं.


ग्लोबल मार्केट का कैसा रहेगा रुख?
मीणा ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर बात की जाए तो यूरोपीय केंद्रीय बैंक और बैंक ऑफ जापान का ब्याज दरों पर निर्णय बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा. साथ ही डॉलर इंडेक्स का रुख भी बाजार की दृष्टि से अहम होगा. इसके साथ ही बाजार की निगाह जिंस कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के रुख पर रहेगी.


HDFC Bank के प्रॉफिट में आई तेजी
HDFC Bank का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 20.91 फीसदी के उछाल के साथ 9,579.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया गया है. एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 9,195.99 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,729.64 करोड़ रुपये था. हालांकि, यह मार्च तिमाही के 10,055.18 करोड़ रुपये से कम रहा है.


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा कि किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में हमारा मानना है कि कंपनियों के तिमाही नतीजे और वैश्विक संकेतक बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे. न सिर्फ देश में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है.


चल रहा है तिमाही नतीजों का दौर
सैमको सिक्योरिटीज में प्रमुख अपूर्व सेठ ने कहा कि मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ती चिंता और ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी की आशंका की वजह से निकट भविष्य में भारतीय बाजारों में अनिश्चितता रहेगी. इस समय तिमाही नतीजों का दौर चल रहा है. बाजार के खिलाड़ियो को कंपनियों के आंकड़ों पर ध्यान देने के बजाय प्रबंधन के भविष्य के आकलन पर गौर करना चाहिए.


एक दायरे में हो सकता है कारोबार
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि तिमाही नतीजों के सीजन के जोर पकड़ने के साथ बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिलेंगी. आगे चलकर बाजार में एक दायरे में कारोबार हो सकता है.


रिलायंस समेत कई और कंपनियों के भी आएंगे रिजल्ट
सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान जिंक, आईडीबीआई, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, पीवीआर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे भी आने हैं. 


यह भी पढ़ें:
Market Cap: बाजार की बिकवाली से दिग्गज कंपनियों को हुआ करोड़ों का नुकसान, TCS-Infosys समेत लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?


Petrol-Diesel Demand: मानसून की दस्तक का पेट्रोल-डीजल की मांग पर पड़ा असर, जुलाई के पहले पखवाड़े में आई गिरावट