Stock Market Closing 8th April 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. बीते दो दिनों से बाजार लाल निशान में बंद हो रहा था. लेकिन शुक्रवार को आरबीआई की द्विमासिक कर्ज नीति के ऐलान में कर्ज महंगा नहीं किए जाने से उत्साहित शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ तो निफ्टी 144 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है.
कैसे बंद हुआ बाजार
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 407 अंकों की तेजी के साथ 59,442 अंक पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 17,787 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा.
सेक्टोरियल इंडेक्स
शुक्रवार के ट्केडिंग सेशन में आईटी सेक्टर के शेयरों को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. बैंकिंग के अलावा ऑटो, फार्मा हेल्थकेयर रियल्टी शेयरों में बढ़त देखी गई. निजी बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर भी हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 शेयर लाल निशान में तो 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए.
टॉप गेनर्स
आज निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी 6 फीसदी उछला है और बीपीसीएल 4.34 फीसदी ऊपर रहा. पावर ग्रिड 3.97 फीसदी चढ़कर बंद हुआ और इंडसइंड बैंक 3.54 फीसदी की मजबूती पर बंद होने में कामयाब रहा. एसबीआई में 3.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ.
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टेक महिंद्रा 1.18 फीसदी, एनटीपीसी 0.98 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.89 फीसदी, एचसीएल टेक 0.58 फीसदी, सन फार्मा 0.36 फीसदी, एचडीएफसी 0.35 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें