Stock Market Record: बाजार में नया दिन-नया रिकॉर्ड, निफ्टी 25500 के पास, सेंसेक्स में 83300 को लांघकर नया शिखर
Stock Market Record: घरेलू शेयर बाजार में आज सुबह आईटी शेयरों की गिरावट के बदौलत कमजोर शुरुआत हुई थी लेकिन बैंक निफ्टी ने जोर लगाया और स्टॉक मार्केट को ऊपर खींचकर नया रिकॉर्ड बनवा दिया है.
![Stock Market Record: बाजार में नया दिन-नया रिकॉर्ड, निफ्टी 25500 के पास, सेंसेक्स में 83300 को लांघकर नया शिखर Stock Market Record all-time high in Sensex and lifetime high in Nifty Bank Nifty support is reason Stock Market Record: बाजार में नया दिन-नया रिकॉर्ड, निफ्टी 25500 के पास, सेंसेक्स में 83300 को लांघकर नया शिखर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/3f4b24554ffef5af4e29ce5d190b5f781726638150702121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Record: भारतीय शेयर बाजार में लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है. आज एक बार फिर निफ्टी में ऑलटाइम हाई और सेंसेक्स में भी रिकॉर्ड ऊंचाई देखने को मिली है. निवेशकों को सुबह जिस निराशा का सामना करना पड़ा था वो अब उत्साह में बदल चुका है. निफ्टी 25,500 के बेहद करीब आ चुका है और सेंसेक्स ने 83,300 का लेवल पार कर लिया है.
बैंक निफ्टी की शानदार उड़ान से बाजार में जोश
बैंक निफ्टी में 496.05 अंक या 0.95 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 52,684.70 का लेवल देखा जा रहा है. इस समय बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में उछाल है और केवल 3 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट का ट्रेड दिखा रहे हैं. पहले बैंक निफ्टी में 400 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा था और 52630 के लेवल पर ट्रेड बना हुआ था. इसका वेटेज घरेलू शेयर बाजार में ज्यादा है जिसके सपोर्ट से भारतीय शेयर बाजार में नया शिखर बन गया है. आज के ट्रेड में नीचे से शानदार रिकवरी देखी गई है और सेंसेक्स-निफ्टी सुबह लाल निशान में खुले थे लेकिन अब इसमें तेजी लौट आई है.
भारतीय बाजार सहित कई स्टॉक मार्केट को ग्लोबल इवेंट का इंतजार
आज देर रात तक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसलों का एलान फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल करेंगे. जैसे कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूएस फेड अपनी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, देखना बस ये है कि ये कटौती 0.25 परसेंट या 0.50 परसेंट कितनी होती है. इसके चलते जहां ग्लोबल बाजारों में विदेशी निवेशक लगातार सतर्क रुख अपना रहे हैं वहीं भारत के बाजारों में आईटी शेयरों में गिरावट आ चुकी है. हालांकि इसके पीछे एक्सेंचर के वेज बदलाव का मुद्दा ज्यादा प्रमुख कारण माना जा रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स में 30 में से 21 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 9 शेयरों में गिरावट है. देखें चढ़ने वाले शेयरों और गिरावट वाले शेयरों के नाम तस्वीर के जरिए-
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन कितना बढ़ा
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस समय 469.54 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है और बीएसई के 3916 शेयरों के ट्रेड में इस समय 1754 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं 2001 शेयरों में गिरावट बनी हुई है और 161 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)