Stock Market Record: शेयर बाजार में आतिशबाजी, सेंसेक्स चला 90 हजारी बनने, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
Stock Market Record: शेयर बाजार की ऐतिहासिक तेजी का सिलसिला जारी है और सेंसेक्स अब 90 हजार की तरफ अपने कदम बढ़ा चुका है. नए शिखर पर स्टॉक मार्केट के जाने से इंवेस्टर जश्न के मूड में हैं.
Stock Market Record High: घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी के दम पर धूम-धड़ाके के साथ आतिशबाजी हो रही है. स्टॉक मार्केट लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है और आज सेंसेक्स व निफ्टी दोनों नए ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गए हैं. आईटी इंडेक्स का धमाकेदार प्रदर्शन बाजार में हरियाली की चादर बिछाने में कामयाब रहा है जिसके सपोर्ट से स्टॉक मार्केट अब 90 हजारी होने की तरफ दौड़ रहा है.
सेंसेक्स चला 90 हजार की तरफ
बीएसई सेंसेक्स ने आज 80,893.51 का नया रिकॉर्ड ऑलटाइम हाई लेवल बनाया है और इस तरह 90 हजार पर जाने से केवल 107 अंक दूर रह गया है. एनएसई का निफ्टी 24600 पर जाने को तैयार है और इसका नया ऐतिहासिक ऊंचा स्तर 24,592.20 का है. किसी भी समय निफ्टी 24600 को भी छू सकता है.
आईटी इंडेक्स की धमाकेदार तेजी से मिला जबरदस्त सपोर्ट
आईटी इंडेक्स इस समय 3.58 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और 1336 अंक ऊपर चढ़कर बाजार का हीरो बना हुआ है. कल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के अच्छे तिमाही नतीजों का असर टीसीएस के शेयर पर दिखा और स्टॉक आज सेंसेक्स-निफ्टी दोनों का टॉप गेनर बना हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में टीसीएस 4.35 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 453.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो इसका ऐतिहासिक शिखर है और अमेरिकी डॉलर में ये मार्केट कैप 5.42 ट्रिलियन डॉलर का हो चुका है.
कैसी थी आज मार्केट ओपनिंग
बीएसई सेंसेक्स 196.28 अंक या 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 80,093 पर खुला जबकि एनएसई निफ्टी 72 अंक या 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 0.30 फीसदी चढ़कर 24387 पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स में कैसा है हाल
सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर करीब छह फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा था. इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी फायदे में रहे हैं. सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें