Stock Market Record: बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नए ऑलटाइम हाई बना लिए हैं. एनएसई का निफ्टी 24,980.45 पर जा चुका है और बीएसई सेंसेक्स 81,749.34 का नया ऐतिहासिक शिखर छू चुका है. निफ्टी फ्यूचर्स में 25,000 का रिकॉर्ड हाई स्तर पार हो चुका है और बैंक शेयरों की उड़ान से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिल रहा है. एनएसई निफ्टी 25 हजार के स्तर से सिर्फ 20 अंक दूर रह गया है और 25 हजार की दहलीज पर खड़ा है.
बैंक निफ्टी की जबरदस्त उछाल से बाजार को मिला जोश
बाजार के ओपनिंग मिनटों में ही बैंक निफ्टी 628 अंक चढ़कर 51,924.05 का लेवल छू चुका है. बंधन बैंक सुबह 10 बजे ठीक 10 फीसदी की जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयर तेजी पर हैं और 3 शेयर गिरावट पर हैं.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
एनएसई का निफ्टी आज 24,943 पर खुला है और बीएसई का सेंसेक्स 81,679 पर ओपन हुआ है. सुबह बाजार की ओपनिंग के समय 396.43 अंक या 0.43 फीसदी चढ़कर 81679 पर खुला और एनएसई का निफ्टी 108.40 अंक या 0.44 फीसदी की उछाल के साथ 24943 पर खुला है.
निफ्टी मिडकैप 100 भी बेतहाशा ऊंचाई पर
निफ्टी मिडकैप 100 में जोरदार बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है और ये 494.45 अंक उछलकर 58262 का स्तर पार कर चुका है. मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर ही है और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी बनी हुई है. बाजार को चौतरफा सपोर्ट मिल रहा है.
सेंसेक्स के शेयरों का ताजा अपडेट
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में बढ़त है और 15 शेयरों में गिरावट है. बैंक शेयरों की तेजी को लीड करने वाला आईसीआईसीआई बैंक ही सेंसेक्स का टॉप गेनर है और 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. टाटा समूह के कई शेयर बढ़त में हैं जिनमें टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) का नाम शामिल है.
BSE का मार्केट कैप पहुंचा आसमान पर
बीएसई का मार्केट कैप 459.62 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है और में ये 5.49 ट्रिलियन डॉलर का हो चुका है. बीएसई पर 3488 शेयरों में कारोबार हो रहा है जिसमें से 2437 शेयरों में बढ़त का हरा निशान है और 915 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 136 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 256 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 72 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. 256 शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर हैं और 12 शेयरों में निचला स्तर दिख रहा है.
ये भी पढ़ें
Indian Railways: ट्रेनों में भीड़ संभालने के लिए रेलवे का मास्टर प्लान, रेल मंत्री का जनरल और नॉन AC कोच पर बड़ा दावा