Stock Market Closing: शेयर बाजार की क्लोजिंग शानदार, मेटल शेयरों की दमदार तेजी से बाजार गुलजार
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है और निफ्टी ने पहली बार 26,000 का लेवल पार करने के बाद हल्की नीचे क्लोजिंग दिखाई. आज बैंक निफ्टी, मेटल शेयरों का दमदार साथ रहा.
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार ने आज ऐतिहासिक ऊंचाई छूने के बाद ऊपरी लेवल से थोड़ा नीचे क्लोजिंग दिखाई. शेयर बाजार की क्लोजिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स केवल 14.57 अंक गिरकर 84,914.04 के लेवल पर क्लोज हुआ है और एनएसई का निफ्टी 1.35 अंक चढ़कर 25,940.40 पर क्लोज हुआ है. बाजार में ये लेवल इस समय घरेलू शेयर बाजार की मजबूती को दिखा रहे हैं और ये शेयर बाजार के लिए सुनहरा दौर चल रहा है.
शेयर बाजार में आज दिखे रिकॉर्ड हाई लेवल
दोपहर 3 बजे भारतीय शेयर बाजार ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है और निफ्टी पहली बार 26,000 के पार निकल गया था. ये शानदार उपलब्धि निफ्टी ने 37 ट्रेडिंग सेशन में हासिल की है और इस दौरान ये 25,000 से 26,000 तक पहुंच गया है. निफ्टी ने 26,011.55 का रिकॉर्ड लेवल हासिल कर लिया वहीं निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गया है. दोपहर 3 बजे ये लेवल देखा गया है और सेंसेक्स ने भी अपना लाइफटाइम हाई छू लिया है.
बैंक निफ्टी ने दिखाया नया लाइफटाइम हाई
बीएसई सेंसेक्स ने 85,163.23 का नया हाई बना लिया है और ये ऑलटाइम हाई लेवल भी है. इसके अलावा बैंक निफ्टी में 54,247.70 का नया लाइफटाईम हाई देखा गया है और ये शेयर बाजार को नई तेजी दिला रहा है.
BSE सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और इसके 16 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. तस्वीर के जरिए देखें कौन से शेयर हैं तेजी में
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन जानें
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 476.01 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसके लेवल में हालांकि ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा रहा है क्योंकि ये कल 476.17 लाख करोड़ रुपये पर क्लोजिंग लेवल दिखा पाया था
एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर में 12 फीसदी की जबरदस्त उछाल
आज मेटल शेयरों में शानदार तेजी
ये भी पढ़ें
Income Tax Notice: एक ही गलती पड़ी भारी, मिल गया इनकम टैक्स विभाग से 382 करोड़ रुपये का नोटिस