Stock Market Record: निफ्टी की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर शुरुआत, आईटी शेयरों की धमाकेदार तेजी से जोश हाई
Nifty New High Record: बीएसई का सेंसेक्स 167.20 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 80,686 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 85.45 अंक या 0.35 फीसदी की ऊंचाई के साथ 24,587 के लेवल पर खुला है.
Stock Market Record: नए हफ्ते की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई है और निफ्टी ने फिर 24,598 का नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है. बाजार खुलते ही निफ्टी 24600 का स्तर छूने से बस 2 अंक दूर रह गया और दिन में किसी भी समय इसे पार कर सकता है. सेंसेक्स ने आज ओपनिंग मिनटों में ही 80,809 का दिन का उच्च स्तर बनाया है. आईटी शेयरों का धूम-धड़ाका जारी है और ये बाजार के हीरो बने हुए हैं.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स 167.20 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 80,686 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 85.45 अंक या 0.35 फीसदी की ऊंचाई के साथ 24,587 के लेवल पर खुला है.
IT इंडेक्स दिख रहा 'सेक्टर ऑफ द डे'
आईटी इंडेक्स फिर से धमाकेदार तेजी दिखा रहा है और आज स्पष्ट रूप से सेक्टर ऑफ दे डे के तौर पर काम कर रहा है. टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप 5 में से 4 शेयर आईटी के हैं. एचसीएल टेक 4.22 फीसदी चढ़कर शीर्ष पर है. टेक महिंद्रा, टीसीएस और इंफोसिस अन्य आईटी गेनर्स के तौर पर दिख रहे हैं.
सेंसेक्स के शेयरों का ताजा हाल
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 11 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एसबीआई और एमएंडएम के साथ एनटीपीसी शामिल हैं. गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड और टाइटन के शेयर हैं.
निफ्टी के शेयरों का अपडेट
निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और 18 शेयरों में गिरावट है. एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, सिप्ला, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है और ग्रासिम, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एलटीआई माइंडट्री और एक्सिस बैंक के शेयरों में कमजोरी है और ये गिरावट पर हैं.
शेयर बाजार के जरूरी 5 पॉइंट
- ग्लोबल बाजारों में तेजी से भी शेयर बाजार को पॉजिटिव रुख पर रहने वाला सपोर्ट मिला है.
- एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहा.
- अमेरिकी बाजार पिछले ट्रेडिंग सेशन में मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे लेकिन आज डाओ फ्यूचर्स में तेजी से उत्साह है.
- ग्लोबल ऑयल बेचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 85.20 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
- विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने कैपिटल मार्केट में शुक्रवार को खरीदारी की और नेट 4021.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा
बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 552.82 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और अमेरिकी डॉलर में ये 5.42 ट्रिलियन डॉलर पर है. बीएसई पर इस समय 3464 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1554 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 1775 शेयरों में गिरावट है. 135 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Bus Fare Hike: बस किराये 15-20 फीसदी बढ़ाने की तैयारी, इस राज्य पर ऐसे पड़ेगा एक मुफ्त स्कीम का बोझ