Stock Market Record High: शेयर बाजार की रिकॉर्ड ऊंचाई पर ओपनिंग हुई है और आज 19 जून 2024 को निफ्टी पहली बार 23600 के पार निकल गया है. बीएसई सेंसेक्स ने 77500 के ऊपर जाकर ओपनिंग दिखाई है और नया ऐतिहासिक शिखर भी छू लिया है. अब निफ्टी के 24,000 का लेवल छूने का इंतजार हो रहा है और बाजार के जानकारों का मानना है कि ये स्तर भी जल्द ही देखा जा सकता है.


ऑलटाइम हाई पर बाजार की शुरुआत


242.08 अंकों या 0.31 फीसदी की उछाल के साथ 77,543.22 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 72.80 अंक या 0.31 फीसदी चढ़कर 23,629.85 पर खुला है. निफ्टी ने आज 23630.70 का नया हाई बनाया है और सेंसेक्स ने 77,581.46 का नया रिकॉर्ड हाई लेवल कायम किया है.


सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट


सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर फिलहाल तेजी पर हैं और 15 ही शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में आज बैंक शेयरों का बोलबाला है और टॉप 6 में से 5 शेयर बैंकिंग स्टॉक्स हैं. इंडसइंड बैंक 2.12 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना है और इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक 0.83 फीसदी की बढ़त पर है. आईसीआईसीआई बैंक 1.73 फीसदी ऊपर है और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.99 फीसदी की तेजी पर है. एक्सिस बैंक 0.93 फीसदी चढ़ा है.


निफ्टी के शेयरों की तस्वीर


निफ्टी के 50 में से 15 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 35 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी के पांचों सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में बैंक स्टॉक्स छाए हुए हैं. इंडसइंड बैंक 1.99 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.59 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.02 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.94 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.67 फीसदी की उछाल के साथ टॉप गेनर्स लिस्ट में हैं. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाइटन सबसे ज्यादा 2.71 फीसदी टूटा है और बीपीसीएल 1.97 फीसदी नीचे है. एडानी एंटरप्राइजेज 1.72 फीसदी, कोल इंडिया 1.56 फीसदी और एलटीआई माइंडट्री 1.38 फीसदी की गिरावट पर बने हुए हैं.



BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन


BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 435.90 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और ये कल के मुकाबले कुछ घटा है. मंगलवार को बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 437.30 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. बीएसई पर इस समय 3252 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1368 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. 1790 शेयरों में गिरावट बनी हुई है और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. 122 शेयरों पर अपर सर्किट है और 47 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है. 203 शेयर 1 साल की ऊंचाई पर ट्रेड कर रहे हैं और 10 शेयर इतने ही समय के सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं.


Bank Nifty का जोश हाई


बैंक निफ्टी की शुरुआत 50607 के लेवल पर हुई और ये 50,997 के उच्च स्तर तक गया था. बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और 4 शेयरों में कमजोरी है. बैंक निफ्टी का लाइफटाइम हाई 51,133.20 का है और ये आज इस स्तर को पार करने की उम्मीद जगा रहा है.


ये भी पढ़ें


Infosys Offer: इंफोसिस के कर्मचारियों के लिए ऑफर, शहर बदलने पर कंपनी देगी 8 लाख