Stock Market Closing: सुबह भारी गिरावट के साथ खुलने के बाद संभला बाजार, 134 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
Stock Market Update: मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचंकाक सेंसेक्स 134 अंक गिरकर 53,026 अंकों पर तो निफ्टी 33 अंकों की गिरावट के साथ 15,799 अंकों पर बंद हुआ है.
![Stock Market Closing: सुबह भारी गिरावट के साथ खुलने के बाद संभला बाजार, 134 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स Stock Market Recovers From Days Low On 29th June 2022, Sensex Closes After Falling by 134 points Stock Market Closing: सुबह भारी गिरावट के साथ खुलने के बाद संभला बाजार, 134 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/e4ff62e0d431b11fce9bb7ce7c82e42a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 29th June 2022: भारतीय शेयर बाजार में आज बेहद उठापटक देखने को मिला है. सुबह शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था. सेंसेक्स 550 अंक नीचे गिरकर खुला. लेकिन दिन के ट्रेड में बाजार ने खरीदारी के चलते रिकवरी दिखाई और बुधवार का कारोबार खत्म पर सेंसेक्स 134 तो निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचंकाक सेंसेक्स 134 अंक गिरकर 53,026 अंकों पर तो निफ्टी 33 अंकों की गिरावट के साथ 15,799 अंकों पर बंद हुआ है.
बाजार का हाल
शेयर बाजार में आज ऑटो, मेटल्स,ऑयल एंड गैस और एनर्जी सेक्टर में तेजी रही. वहीं बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. मिड कैप और स्माल कैप के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी के 50 शेयरों में16 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए हैं तो 34 शेयरों में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर हरे निशान में तो 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी 2.38 फीसदी, रिलायंस 1.74 फीसदी, सन फार्मा 1.52 फीसदी, आईटीसी .061 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.57 फीसदी, भारती एयरटेल 0.48 फीसदी, नेस्ले 0.46 फीसदी, पावर ग्रिड 0.26 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.20 फीसदी, टाटा स्टील 0.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर गौर करें तो एचयूएल 3.63 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.84 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.23 फीसदी, विप्रो 1.64 फीसदी, एलसीएल टेक 1.62 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.40 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.59 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.17 फीसदी, एसबीआई 1.15 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
IPO Market: शेयर मार्केट में बिकवाली ने किया IPO मार्केट का मूड खराब, जून में नहीं आया एक भी IPO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)