(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमित शाह के भरोसे के बाद निचले लेवल से शेयर बाजार में लौटी शानदार तेजी, सेंसेक्स 1000 निफ्टी 300 अंक हुआ रिकवर
बीएसई पर लिस्टेड शेयर का मार्केट कैप 397.55 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 396.55 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था.
Stock Market Closing On 13 May 2024: कहते हैं अंत भला तो सब भला. भारतीय शेयर बाजार के लिए इस हफ्ते पहला कारोबारी सत्र कुछ ऐसा ही साबित हुआ है. सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 800 तो निफ्टी 230 अंक नीचे जा फिसला. लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरण में कम मतदान और मोदी सरकार की वापसी को लेकर जताए जा रहे संदेह के चलते बाजार में ये गिरावट थी. लैकिन जैसे ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निवेशकों को गिरावट में खरीदारी करने की सलाह देते हुए 4 जून को फिर से मोदी सरकार की वापसी का भरोसा दिया शेयर बाजार में निचले स्तर से गजब की तेजी लौटी. सेंसेक्स में निचले लेवल से 1000 अंकों की तो निफ्टी में 300 अंकों की रिकवरी आई. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 112 अंकों के उछाल के साथ 72,776 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49 अंकों की उछाल के साथ 22,104 अंकों पर क्लोज हुआ है.
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
आज के ट्रेड में शेयर बाजार में निचले लेवल से लौटी शानदार रिकवरी के चलते बीएसई पर लिस्टेड शेयर का मार्केट कैप 397.55 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 396.55 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों के संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
सेक्टर का हाल
शेयर बाजार में लौटी तेजी में बैंकिंग, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर स्टॉक्स का बड़ा योगदान रहा है. इस सेक्टर्स के अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी खरीदारी लौटी. निफ्टी के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में निचले लेवल से शानदार तेजी लौटी. केवल ऑटो, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिकावट देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 14 गिरकर बंद हुए.
तेजी और गिरने वाले शेयर्स
एशियन पेंट्स 3.83 फीसदी, सन फार्मा 1.58 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.38 फीसदी, टीसीएस 1.24 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.17 फीसदी, टाटा स्टील 1.08 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.06 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि टाटा मोटर्स 8.34 फीसदी, एनटीपीसी 1.35 फीसदी, एसबीआई 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें