Stock Market Closing: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने की शानदार वापसी, 1500 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
Stock Market Closing: सेंसेक्स 1546 अंकों के उछाल के साथ 54,000 अंको के नीचे 54,343 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 462 अंकों के उछाल के साथ 16,274 अंकों पर क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 20th May 2022: गुरुवार का बड़ी गिरावट के बाद निवेशकों की खरीदारी और शानदार ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स फिर से 54,000 अंकों का पार करते हुए 1521 तो निफ्टी 16,000 अंकों के ऊपर 460 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है.
बाजार का हाल
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1546 अंकों के उछाल के साथ 54,000 अंको के नीचे 54,343 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 462 अंकों के उछाल के साथ 16,274 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टर का हाल
शेयर बाजार में आज की तेजी में सभी सेक्टरों का हाथ रहा है. बैंक निफ्टी 2.89 फीसदी यानि 962 अंकों के उछाल के साथ 34,277 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया सेक्टर में भी बड़ी तेजी देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 48 शेयर हरे निशान में बंद हुआ है जबकि 2 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों हरे निशान में बंद हुए हैं .
चढ़ने वाले शेयर
शेयर बाजार में भारी तेजी के बीच इन शेयरों में जबरदस्त तेजी रही. डॉ रेड्डी 7.70 फीसदी, रिलायंस 6.08 फीसदीस नेस्ले 4.20 फीसदी, टाटा स्टील 4.19 फीसदी, लार्सन 4.18 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.80 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.59 फीसदी, सन फार्मा 3.42 फीसदी एचडीएफसी 3.38 फीसदी और एसबीआई 3.19 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर
गिरने वाले शेयर पर नजर डालें तो कंटेनर कॉरपोरेशन 5.49 फीसदी, गोजरेज कंज्यूमर 4.68 फीसदी, मेट्रोपोलिस 1.62 फीसदी, चंबल फर्टिलाइजर 1.12 फीसदी, श्री सीमेंट 0.97 फीसदी, दीपक नाइट्रेट 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Employment Crisis: कमजोर रुपये के चलते बढ़ सकता है रोजगार संकट, जानें कैसे