मुंबईः घरेलू शेयर बाजार के लिए आज का दिन मिलाजुला रहा. जहां आज सुबह में कारोबार की शुरुआत में ही बाजार 2500 अंक तक गिर गया था और बाजार में सर्किट लग गया था. बता दें कि भारतीय स्टॉक मार्केट में 12 सालों बाद सर्किट लगा था और ट्रेडिंग रोक दी गई थी. इसके बाद जब बाजार में फिर ट्रेडिंग शुरु हुई तो बाजार में करीब 3600 अंकों तक की ऐतिहासिक गिरावट देखी गई.


हालांकि बाद में बाजार में एतिहासिक रिकवरी देखी गई और सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखी गई. सेंसेक्स में 1200 अंकों से ज्यादा की रिकवरी के दम पर आज शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा.


कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार के बंद होते समय बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1325.34 अंक यानी 4.04 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 34,103.48 पर जाकर बंद हुआ और इसके साथ ही एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 433.50 अंक यानी 4.52 फीसदी की तेजी के साथ 10,023.65 के लेवल पर बंद हुआ है.


शुरुआत में ही टूटा बाजार
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे पिछले सत्र से 3,171.58 अंकों यानी 9.68 फीसदी की गिरावट के साथ 29,606.56 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले सेंसेक्स कमजोरी के साथ 32,214.13 पर खुला और 29,564.58 तक लुढ़का.