Sensex Biggest Jump: शेयर बाजार में दिखी 60 दिनों की सबसे बड़ी तेजी, निवेशकों ने एक दिन में कमाए 7 लाख करोड़
बाजार की यह तेजी ग्लोबल और घरेलू संकेतकों पर निर्भर करती है. हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.

कई महीनों की भारी गिरावट के बाद मंगलवार 18 मार्च को भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन तेजी दिखाई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने मजबूत ग्लोबल संकेतों के साथ शानदार प्रदर्शन किया. सेंसेक्स 1,131 अंक (1.53 फीसदी) चढ़कर 75,301.26 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 326 अंक (1.45 फीसदी) की बढ़त के साथ 22,834.30 पर क्लोज हुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी तेजी दिखाई. BSE मिडकैप इंडेक्स 2.10 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.73 फीसदी ऊपर रहा. निवेशकों की संपत्ति में सिर्फ एक दिन में करीब 7 लाख करोड़ का इजाफा हुआ, क्योंकि BSE-लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 393 लाख करोड़ से बढ़कर 400 लाख करोड़ के करीब पहुच गया.
क्यों आई बाजार में तेजी?
भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं. इसमें पहला कारण है मैक्रोइकॉनॉमिक संकेतकों में सुधार. भारत के आर्थिक आंकड़ों में सुधार और वैल्यूएशन कंफर्ट ने बाजार को सपोर्ट दिया. इसके अलावा, अमेरिका और चीन के रिटेल सेल्स डेटा ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया. यूरोप और एशिया के बाजारों में भी तेजी देखी गई. वहीं, अप्रैल में RBI के रेट कट की संभावना ने भी बाजार को उछाल दिया. जबकि डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने और क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट ने भी बाजार को सपोर्ट किया.
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स
जोमैटो: 7.11 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा.
आईसीआईसीआई बैंक: 3.25 फीसदी की तेजी दर्ज की.
महिंद्रा एंड महिंद्रा: 3.07 फीसदी की बढ़त के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 हरे निशान में बंद हुए.
सेंसेक्स के लूजर्स
बजाज फिनसर्व: 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे नीचे रहा.
भारती एयरटेल: 0.69 फीसदी की कमजोरी दिखाई.
टेक महिंद्रा: 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
रिलायंस: 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की.
निवेशकों के लिए क्या है संदेश?
बाजार की यह तेजी ग्लोबल और घरेलू संकेतकों पर निर्भर करती है. हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: 1 BHK, 2BHK या 3BHK...फ्लैट खरीदने के लिए कम से कम कितना देना होता है डाउन पेमेंट, यहां जानिए सही जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
