Demat Account Nomination Deadline: सिक्योरिटी और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने डीमैट अकाउंट के तहत नाॅमिनी जोड़ने की डेडलाइन बढ़ा दी है. डीमैट अकाउंट होल्डर्स (Demat Account) को नाॅमिनी जोड़ने के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च तय की गई थी. इसका मतलब था कि 1 अप्रैल से ऐसे अकाउंट होल्डर्स शेयर मार्केट (Stock Market) में निवेश नहीं कर पाते, लेकिन अब सेबी ने इसे बढ़ा दिया है.
बाजार नियमायक बोर्ड ने छह महीने के लिए डीमैट अकाउंट की समय सीमा बढ़ा दी है. अब डीमैट अकाउंट होल्डर 30 सितंबर 2023 तक ये काम पूरा करा सकते हैं. मार्केट रेगुलेटर ने 27 मार्च को जारी अपने परिपत्र में कहा है कि ट्रेडिंग के साथ डीमैट अकाउंट्स के आधार पर जिसमें नामांकन डिटेल अपडेट नहीं किया गया है, वे अब 30 सितंबर 2023 तक अपडेट करा सकते हैं.
दो बार बढ़ाई जा चुकी है डेडलाइन
सेबी ने पहले नाॅमिनी जोड़ने की डेडलाइन 24 फरवरी 2022 से बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दिया था. अब ये समय सीमा 6 महीने के लिए बढ़ाई गई है. अगर इस बीच भी नाॅमिनी अपडेट नहीं कराते हैं तो आप शेयर मार्केट में निवेश करने से वंचित रह सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे नाॅमिनी ऐड करा सकते हैं.
डीमैट अकाउंट में कैसे जोड़े नाॅमिनी
- अपने डीमैट अकाउंट में लाॅग इन करें और माई नाॅमिनी पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नाॅमिनी ऐड करने के लिए एक पेज ओपेन होगा.
- इसके बाद आप नाॅमिनी जोड़ने या ऑप्शन आउट का विकल्प चुन सकते हैं.
- नाॅमिनी विकल्प के तहत पूरी डिटेल और नाॅमिनी का आईडी प्रूफ अपलोड करें.
- डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद नाॅमिनी शेयर प्रतिशत में दर्ज करें, जो निवेशक नाॅमिनी को देना चाहेगा.
- अब आधार ओटीपी के साथ दस्तावेज पर ई-हस्ताक्षर करें.
- नाॅमिनी की डिटेल प्रोसीड कर दी जाएगी और आपका नाॅमिनी जुड़ जाएगा.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 57750 के पार निकला, निफ्टी 17,000 के ऊपर पहुंचा