शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी, निवेशकों के डूबे लाखों करोड़ रुपये
जानकारों के मुताबिक आज ग्लोबल बाजारों में चौतरफा बिकवाली का असर भारतीय घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला है और घरेलू बाजार बुरी तरह टूटे.
नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट की सुनामी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई और इसमें निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए. शेयर बाजार में हाहाकार मचा और निवेशकों में हड़कंप मच गया. हालांकि कारोबार खत्म होते होते बाजार की गिरावट थोड़ी थमी और आखिर में सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ.
क्यों आई बाजार में गिरावट जानकारों के मुताबिक आज ग्लोबल बाजारों में चौतरफा बिकवाली का असर भारतीय घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला है और घरेलू बाजार बुरी तरह टूटे. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल और रुपये की गिरावट ने आज बाजार को नीचे खींचने का काम किया है. आज के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 75 के बेहद करीब पहुंच गया था. आज रुपया 74.30 पर खुला था.
कैसे बंद हुआ बाजार आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 759.74 अंक यानी 2.19 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 34,001.15 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 225.45 अंक यानी 2.16 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 10,234.65 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के सभी 11 इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है और सबसे ज्यादा 5.16 फीसदी की गिरावट पीएसयू बैंकों में दर्ज की गई है. इसके अलावा मेटल में 3.84 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है. आईटी सेक्टर में भी 3 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के शेयरों का हाल बाजार की गिरावट का आलम ये रहा कि आज निफ्टी के 50 में से सिर्फ 9 शेयरों में तेजी रही और बाकी 41 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एचपीसीएल का शेयर आज 16.21 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. आईओसी में 5.77 फीसदी और बीपीसीएल में 4.84 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा, रुपया सबसे निचले स्तर पर
अब एटीएफ पर सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 14% से घटाकर 11% की
एक बार फिर चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बने जैक मा