नई दिल्लीः दीवाली से पहले वाले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शेयर बाजार ने शानदार उछाल दिखाया है. बाजार में विदेश निवेशकों की अच्छी खरीदारी से घरेलू बाजार में भी अच्छा उछाल देखा गया. कल अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी से आज ग्लोबल बाजार भी ऊपर चढ़े थे जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखा गया.


सेंसेक्स में जहां 200 से ज्यादा अंकों का उछाल देखा गया है वहीं निफ्टी फिर से दस हजारी होने की तरफ बढ़ रहा है. उम्मीद है कि अगले हफ्ते त्यौहारी सीजन होने के चलते निवेशकों की खरीदारी में तेजी आएगी.


कारोबार बंद होते समय बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 222.19 अंक यानी 0.70 फीसदी की उछाल के साथ 31,814.22 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 91.00 अंक यानी करीब 1 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 9,979.70 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टोरियल प्रदर्शन
आज देखें तो बाजार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज सबसे ज्यादा 3.14 फीसदी की तेजी मेटल शेयरों में देखी गई और इसके बाद पीएसयू शेयरों में 2.07 फीसदी का उछाल देखा गया. सीपीएसई और एनर्जी शेयरों में 1.83 फीसदी ऊपर कारोबार बंद हुआ है. आईटी सेक्टर में 1.24 फीसदी और इंफ्रा शेयरों में 1.02 फीसदी की मजबूती पर कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से सिर्फ 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं और बाकी 41 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज चढ़ने वाले शेयरों में गेल का शेयर 5.83 फीसदी, टाटा स्टील 4.92 फीसदी, हिंडाल्को 4.47 फीसदी, सन फार्मा 3.55 फीसदी और बजाज फाइनेंस 3.20 फीसदी की उछाल के साथ बंद हो पाए हैं.


आज निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल 1.30 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.10 फीसदी, एचडीएफसी 0.60 फीसदी और डॉ रेड्डीज का शेयर 0.51 फीसदी नीचे बंद हुआ है.



भारत की आर्थिक वृद्धि में गिरावट अस्थायी: विश्व बैंक ने जताया भरोसा
देश के अमीरों की दौलत और बढ़ी, मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल सबसे अमीर भारतीय: फोर्ब्स

जानिए- SBI के ATM से निकासी पर कितने चार्ज लगते हैं, कितनी बार है मुफ्त

जल्द आएंगे 100 रुपये के नए डिजाइन वाले नोट, अप्रैल तक शुरू होगी छपाई

भारत की आर्थिक वृद्धि में गिरावट अस्थायी: विश्व बैंक ने जताया भरोसा