नई दिल्ली: सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को कई लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हो चुका है. सिर्फ कल की ही गिरावट में स्टॉक मार्केट के इंवेस्टर्स ने 3.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा गंवा दिए.
3.65 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को 1069 अंक की गिरावट के साथ निवेशकों को 3,65,469.88 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है. बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,068.75 अंक यानी 3.44 फीसदी टूटकर 30,028.98 अंक पर बंद हुआ.
कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,65,469.88 करोड़ रुपये घटकर 1,19,00,649.71 रुपये पर आ गया.
BSE की 1770 कंपनियों में रही गिरावट
बीएसई में 1770 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 549 बढ़त में रहीं. वहीं 160 के भाव में कोई घट बढ़ नहीं हुई.
किन स्तरों पर बंद हुआ था कल बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स सोमवार को 1068.75 अंक यानी 3.44 फीसदी की गिरावट के साथ 30,028.98 पर जाकर बंद हुआ था और एनएसई का निफ्टी 313.60 अंक यानी 3.43 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 8823.25 पर जाकर बंद हुआ था.
बैंक निफ्टी ने बाजार को नीचे खींचा
सोमवार को भारी बिकवाली के चलते स्टॉक मार्केट में चौतरफा लाल निशान देखा गया और सभी अहम इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ बंद हुए. कल के कारोबार में बैंक निफ्टी की जबरदस्त गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा. बैंक निफ्टी 6 हफ्ते के निचले स्तर तक चला गया था. बैंक निफ्टी के सभी 12 के 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे और कल बैंक निफ्टी 1260.75 अंक यानी 6.7 फीसदी की गिरावट के साथ 17,573.20 पर जाकर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें
SWIGGY करेगी 1100 कर्मचारियों की छंटनी, कारोबार पर बुरे असर के चलते लिया फैसला
सीनियर सिटीजन्स के लिए कैसी है SBI की स्पेशल FD स्कीम, जानिए