Market Analysis: सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते कंसोलिडेटेड रूप से 1,54,477.38 करोड़ रुपये की गिरावट आई. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 812.28 अंक या 1.36 फीसदी नीचे आया. सबसे अधिक नुकसान में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं.


सिर्फ 3 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
हफ्ते के दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बढ़ोतरी हुई. समीक्षाधीन हफ्ते में टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन सबसे अधिक 59,862.08 करोड़ रुपये टूटकर 11,78,818.29 करोड़ रुपये रह गया.


इंफोसिस, एचडीएफसी, एचयूएल और एलआईसी की हालत कैसी रही
इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 31,789.31 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,40,351.57 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,090.67 करोड़ रुपये घटकर 8,13,952.05 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,814.18 करोड़ रुपये घटकर 6,04,079.91 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 14,430.4 करोड़ रुपये घटकर 4,27,605.59 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की 13,031.62 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,34,644.36 करोड़ रुपये पर आ गई. जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,459.12 करोड़ रुपये घटकर 4,29,309.22 करोड़ रुपये रह गया.


RIL, ICICI Bank, SBI का मार्केट कैप बढ़ा
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,500.56 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 17,71,645.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,034.37 करोड़ रुपये बढ़कर 4,67,471.16 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 523.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,06,330.11 करोड़ रुपये रहा.


टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस पहले नंबर पर
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, एलआईसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.


ये भी पढ़ें


Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा, 6.687 अरब डॉलर गिरकर 564.053 डॉलर हुआ


FD Rate Hike: अब इस फाइनेंस कंपनी ने बढ़ाया एफडी रेट्स! जानिए ग्राहकों को कितना मिलेगा रिटर्न