Stock Market Update: आईटी कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों की बदौलत हरे निशान में खुले भारतीय शेयर बाजार
Share Market Update: मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 111 अंकों की तेजी के साथ 61,259 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 18,257 अंकों पर खुला.
![Stock Market Update: आईटी कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों की बदौलत हरे निशान में खुले भारतीय शेयर बाजार Stock Market SEnsex and Nifty Opens up in green due to good quarter results of Infosys TCS Stock Market Update: आईटी कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों की बदौलत हरे निशान में खुले भारतीय शेयर बाजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/ae678f4940985c59e63df8b7820dd924_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Update: नया साल 2022 भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहतरीन साबित हो रहा है. साल के दूसरे हफ्ते में लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 109 अंकों की तेजी के साथ 61,259 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 18,257 अंकों पर खुला.
भारतीय शेयर बाजारों में तेजी की बड़ी वजह बुधवार को तीन दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस, टीसीएस के शानदार तिमाही नतीजे हैं. गुरुवार के कारोबार सत्र में आईटी स्टॉकक्स में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. आईटी इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में खरीदारी की बदौलत देखी जा रही है.
चढ़ने वाले शेयर्स
इंफोसिस 1.56 फीसदी, टीसीएस 1.55 फीसदी, टाटा स्टील 1.59 फीसदी, पावर ग्रिड 1.76 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.94 फीसदी, सन फार्मा 0.93 फीसदी ती तेजी का साथ ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा कोल इंडिया हिंडोल्को, सिप्ला, अडानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, बजाज फाइनैंस के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
गिरने वाले शेयर्स
खराब नतीजों के चलते विप्रो गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. विप्रो में 4.22 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक 0.84 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.69 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.58 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)