4 जून से 4 जुलाई: एक महीने में 10,000 अंकों का उछाल, सेंसेक्स की 70 से 80 हजार तक की जादुई उड़ान
Stock Market Dream Run: सेंसेक्स ने एक महीने में 10,000 अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 80,000 का लेवल हासिल किया है. इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए सेंसेक्स ने बहुत कम ट्रेडिंग सेशन का सहारा लिया.
Stock Market Dream Run: घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स ने 80,000 का नया ऐतिहासिक ऊंचा स्तर छू लिया है जो मील का पत्थर है. इंडियन स्टॉक मार्केट के इतिहास में बुधवार 3 जून को पहली बार सेंसेक्स ने 80 हजारी होने का गौरव हासिल किया. आज 4 जुलाई को बाजार की ओपनिंग के बाद सेंसेक्स में 80,392.64 के रिकॉर्ड लेवल देखे गए और ये शेयर बाजार की जादुई उड़ान है जिसमें सिर्फ एक महीने में 10,000 अंकों का फासला तय हो चुका है. सेंसेक्स ने ये शिखर पाने के लिए बहुत कम ट्रेडिंग सेशन का सहारा लिया और ये भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है.
एक महीने में 10,000 पॉइंट्स की बढ़त
ठीक एक महीने पहले यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा था. सेंसेक्स 4 जून को जैसे ही ईवीएम ने चुनावी नतीजे उगलने शुरू किए घरेलू शेयर बाजार औंधे मुंह गिरने लगे और सेंसेक्स में उस दिन करीब 6200 अंक टूटकर 70,234.43 का सबसे निचला लेवल देखा गया. 4 जून को बीएसई सेंसेक्स 72,079.05 पर बंद हुआ था और निफ्टी ने 21,281.45 पर क्लोजिंग दिखाई थी. 4 जून को भारत के लोकसभा चुनाव के नतीजों के चलते शेयर बाजार ऐसा भरभरा कर गिरा कि निवेशकों की संपत्ति में से एक दिन में 31 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
4 जून से 4 जुलाई के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की जादुई उड़ान
4 जून को सेंसेक्स का निचला स्तर- 70,234.43
4 जुलाई को सेंसेक्स का ऊपरी स्तर- 80,392.64
बढ़त का अंतर- 10,158.21 अंक
4 जून को निफ्टी का निचला स्तर- 21,281.45
4 जून को निफ्टी का ऊपरी स्तर-24,401.00
बढ़त का अंतर- 3119.55 अंक
सिर्फ 21 ट्रेडिंग सेशन में 10,000 अंकों काल उछाल
4 जून के निचले 70 हजार के लेवल से 80,000 का ऐतिहासिक शिखर छूने के लिए बीएसई को केवल 21 ट्रेडिंग सेशन लगे. हालांकि अगर 9 अप्रैल के 75,000 के लेवल से 80 हजार तक का सफर देखें तो इसमें केवल 58 कारोबारी सत्र लगे जिसमें 18 मई का स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन भी शामिल रहा.
जून 2024 रहा सेंसेक्स के लिए ड्रीम रन वाला महीना
जून 2024 के एक महीने में ही सेंसेक्स ने तीन उल्लेखनीय स्तर हासिल किए. बेंचमार्क इंडेक्स ने पहले 10 जून को 77000 का लेवल पाया, इसके बाद 25 जून को 78,000 का लेवल छू लिया और इसके ठीक दूसरे दिन यानी 27 जून को 79,000 का लेवल बना लिया.
70,0000 से 75 हजार होने में लगे 80 ट्रेडिंग सेशन
इससे पहले सेंसेक्स को 70 हजार से 75 हजार पर आने के लिए कुल 80 ट्रेडिंग सेशन या 4 महीने से कुछ कम समय लगा क्योंकि सबसे पहली बार सेंसेक्स ने 70 हजारी होने का गौरव 14 दिसंबर 2023 को हासिल किया था.
शेयर बाजार की रैली में किसका सबसे बड़ा हाथ
शेयर बाजार की शानदार उछाल में पिछले काफी समय से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का बड़ा योगदान रहा है. पिछले कुछ महीनों से मिडकैप इंडेक्स कई बार नए रिकॉर्ड हाई बना चुका है और बैंक निफ्टी का भी सपोर्ट मिला है. आज भी बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया है. इसके अलावा पिछले काफी समय से ऑटो, मेटल, एफएमसीजी, फार्मा और रियलटी सेक्टर भी खूब बूम पर है.
ये भी पढ़ें
Share Market Opening 4 July: बैंकिंग-टेक शेयरों में तेजी, नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी