Stock Market: हफ्ते के पहले दिन बाजार में रही बहार, Sensex 533 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,690 के पार बंद
Stock Market: आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 533.74 अंक (0.91 फीसदी) की बढ़त के साथ क्लोज हुआ है.
Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार खरीददारी देखने को मिली है. सेंसेक्स (BSE Sensex) 533.74 अंक (0.91 फीसदी) की बढ़त के साथ क्लोज हुआ है. वहीं, निफ्टी-50 (Nifty-50) इंडेक्स 159.20 अंकों की तेजी के साथ 17,691.25 पर बंद हुआ है. दिनभर के कारोबार में आज फार्मा, फाइनेंशियल, मेटल, ऑटो और बैंकिग स्टॉक्स में शानदार खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स के टॉप 30 शेयर्स में से 6 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 24 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
NTPC 4.08 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहा है. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, SBI, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, डॉ रेड्डी, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, एक्सिस बैंक, रिलायंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एलटी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक सभी में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.
6 शेयर्स में रही बिकवाली?
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में आज पॉवर ग्रिड, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज ऑटो रहा है. बजाज ऑटो में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. यह स्टॉक 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रही तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, पीएसयू और टेक सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा आज कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर 40 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स
स्मॉलकैप इंडेक्स 481.10 अंकों की बढ़त के साथ 28696.72 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स में 379.68 अंकों की तेजी रही और CNX मिडकैप इंडेक्स में 478 अंकों की शानदार बढ़त देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: त्योहारों में क्रेडिट कार्ड से करें खरीदारी, ऐसे पा सकते हैं शानदार ऑफर्स के जरिए फायदा